नई दिल्ली: मानसून की वापसी का समय आ गया है, लेकिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसके साथ ही हल्की ठंड भी आ चुकी है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार पूरी रात बारिश होती रही और आज सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे ठंड का एहसास हुआ. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है.
इसके साथ ही देशभर के 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और सहारनपुर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को स्टैंडबाय मोड में रखा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के आठ जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, भोपाल समेत अन्य इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है. अगले 24 घंटे तक इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. राजस्थान में भी आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…