Advertisement
  • होम
  • weather
  • बारिश से मुंबई का बुरा हाल, मायानगरी हुई पानी पानी

बारिश से मुंबई का बुरा हाल, मायानगरी हुई पानी पानी

मुंबई: एक तरफ जहां दिल्ली में बारिश के लिए लोग तरस रहे है. वहीं दूसरी और मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई में सोमवार और रविवार को ज़ोरदार बारिश हुई जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इसके चलते 288 एमएम बारिश दर्ज की गई, लेकिन […]

Advertisement
बारिश से मुंबई का बुरा हाल, मायानगरी हुई पानी पानी
  • July 10, 2024 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: एक तरफ जहां दिल्ली में बारिश के लिए लोग तरस रहे है. वहीं दूसरी और मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मुंबई में सोमवार और रविवार को ज़ोरदार बारिश हुई जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इसके चलते 288 एमएम बारिश दर्ज की गई, लेकिन अभी हालात सामान्य नहीं हुए है. दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर बारिश तो हुई, लेकिन दिल्ली वालो को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल पाई है. हालांकि दिल्ली और मुंबई में एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया है. ऐसे में मौसम का अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है.

मुंबई हुई पानी-पानी

बीएमसी आंकड़ों के अनुसार विक्रोली और पवई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. BMC के स्वचालित मौसम प्रणाली के अनुसार विक्रोली में 315.6 मिमी बारिश और पवई में 314.5 मिमी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सांताक्रूज में 268 मिमी बारिश दर्ज हुई और कोलाबा में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई में फिलहाल स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के करण मुंबई में हवाई, रेल तथा सड़क यातायात भी प्रभावित हुए है। जिसके बाद मुंबई के लोगों को मंगलवार बारिश से थोड़ी राहत मिली है।

mumbai rains

दिल्ली में कब होगी जोरदार बारिश?

मुंबई की ही तरह 28 जून को दिल्ली ने भी बारिश का रिकॉर्ड बनाया था। 28 जून को 24 घंटे में दिल्ली पानी-पानी हो गई थी और उस दिन बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।  दिल्ली में उस दिन लगातार 6 घंटे बारिश हुई. जिसके बाद 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं उम्मीद थी कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। हालांकि उसके बाद से दिल्ली में 29 जुलाई से 8 जुलाई तक बारिश नहीं हुई. इसके बाद मंगलवार 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में बारिश हुई लेकिन बारिश के बाद भी गर्मी कम होने का नाम नही ले रही है।

यह भी पढ़ें: क्या आज दिल्ली में होगी बारिश? जानिए अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी जानकारी

Advertisement