जयपुर: देश में जहां एक तरफ कुछ लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार वहीं कुछ लोगों को लिए बारिश जानलेवा आफत बन गई है। जानकारी के मुताबिक 25 जून से राजस्थान में बारिश में थोड़ी रुकावट देखने को मिली है परंतु कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में […]
जयपुर: देश में जहां एक तरफ कुछ लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार वहीं कुछ लोगों को लिए बारिश जानलेवा आफत बन गई है। जानकारी के मुताबिक 25 जून से राजस्थान में बारिश में थोड़ी रुकावट देखने को मिली है परंतु कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए राजस्थान में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के लिए तीन घंटे के लिए जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन पिछले 24 घंटो में श्रीगंगानगर से यानी राज्य के उत्तरी हिस्से से होकर गुजर रही है। ऐसे में राज्य में बादलों की गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शनिवार के दिन टोंक, बूंदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं आदि जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी राजस्थान के चूरू के तारानगर/रेणी में 86 मिमी दर्ज की गई है और इतना ही नहीं बूंदी यानी पूर्वी राजस्थान में पूर्वी राजस्थान 85 मिमी दर्ज की गई है। सूत्रों की माने तो बारिश की गतिविधियों में राज्य के दक्षिण-पश्चिमी के कुछ हिस्सों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो आने वाले दिनों के मौसम में बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में 15 जुलाई से बारिश में वृद्धि होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा 15 जुलाई से राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश लोगों को और परेशान कर सकती है। आंधी और बारिश का दौर बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में जारी रहने वाला है। इसके अनुसार बारिश की गतिविधियों में 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में कमी हो सकती है और जोधपुर संभाग में बढ़ोतरी हो सकती है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 13, 2024
Also Read…