नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भी स्वेटर और कंबल निकालने की बारी आ गई है. अब राजधानी में भी ठंड बढ़ने लगी है, और ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं. जिसके कारण सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है. जहां कुछ दिन पहले लोग पंखे चला रहे थे, वहीं अब पंखे बंद होने से लोगों ने गर्म कपड़े भी उतार दिए हैं. दिल्ली में सुबह घना कोहरा भी दिखने लगा है. साथ ही प्रदूषण के कारण दिनभर स्मॉग के बादल भी छाए रहते हैं. आज के मौसम की बात करें तो आज सुबह ठंडी हवाएं चलीं और कोहरा भी देखने को मिला.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है. आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. साथ ही सुबह के समय कोहरा भी रहेगा. 19 से 23 नवंबर के बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने की संभावना है. दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो आज भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 495 के आसपास रह सकता है. कई जगहों पर यह संख्या 1200 के करीब पहुंच गई है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि 495 तक वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है. यह ख़राब AQI का अब तक का उच्चतम स्तर है.
बीते रविवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह-सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा. दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा साफ होने लगा, लेकिन प्रदूषण के कारण धुंध की परत बनी रही। जिसके कारण पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हो सके. जिसका असर तापमान पर भी दिखेगा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शाम होते-होते कोहरे की परत फिर घनी होने लगी। आईएमडी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया.
Also read…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…