आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था.सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो काफी देर तक जारी रही. वहीं, शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. आज भी हो सकती है बारिश. साथ ही मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि क्रिसमस के बाद ठंड बढ़ेगी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्ली में ठंड, बारिश और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक लोगों को सता रहा है. बारिश के बाद हल्की ठंड बढ़ गई है. मौसम में इस बदलाव का असर फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और गुरुग्राम में भी देखने को मिला. कल रात भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. बारिश होने के बाद भी दिल्ली के AQI में कोई सुधर नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक घने कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने मंगलवार यानि आज (24 दिसंबर) को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. आज दिन में अधिकतम और न्यूनतम टेम्प्रेचर 20 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आज राजधानी में बादल भी छाये रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में 25 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. जबकि 26 से 28 दिसंबर तक लगातार बारिश की संभावना है.
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था.सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो काफी देर तक जारी रही. वहीं, शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. आज भी हो सकती है बारिश. साथ ही मौसम विभाग ने पुष्टि की है कि क्रिसमस के बाद ठंड बढ़ेगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, हल्की बारिश के बावजूद राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार नहीं हुआ और यह 406 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. बता दें की 0 और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है. 51 और 100 के बीच ‘ठीक-ठक’ माना जाता है. 101 और 200 के बीच ‘MEDIUM’ माना जाता है. 201 और 300 के बीच ‘बेकार’ माना जाता है. 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ माना जाता है. 401 से 500 के बीच को ‘काफी गंभीर’ माना जाता है.
Also read…