नई दिल्ली: गर्मी से बचने के लिए मानसून में अक्सर लोग घूमने जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन मानसून के सीजन में जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं देखने को मिलती है. बरसात के कारण कई इलाकों में पावर सप्लाई भी बंद हो जाती है. अगर आप भी मानसून में कहीं घूमने जाने का प्लान […]
नई दिल्ली: गर्मी से बचने के लिए मानसून में अक्सर लोग घूमने जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन मानसून के सीजन में जगह-जगह जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं देखने को मिलती है. बरसात के कारण कई इलाकों में पावर सप्लाई भी बंद हो जाती है. अगर आप भी मानसून में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो भूलकर भी इन जगहों पर ना जाए.
बरसात के कारण अधिकतर हिस्सों में लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि बरसात के मौसम को रोमांस का मौसम भी माना जाता है. इस वजह से कई लोग ट्रिप पर जाने का प्लान बना लेते हैं. मानसून के दौरान भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां जाने से बचना चाहिए। वह जगहें मानसून के दौरान बेहद खतरनाक हो जाती हैं और बाढ़ आने का खतरा बना रहता है. इनमें से एक जगह है पूर्वी भारत में स्थित भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक ओडिशा। मानसून में यहां घूमने जाना खतरे से खाली नहीं होता। बारिश के समय यहां बाढ़ आने का खतरा लगातार बना रहता है और पावर सप्लाई बंद होने की भी दिक्कत हो जाती है.
उत्तर भारत में स्थित उत्तराखंड भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. लेकिन बरसात के समय यहां बादल फटने, बाढ़ आने और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. इसलिए भूलकर भी मानसून के समय उत्तराखंड जाने का प्लान बिल्कुल भी न बनाएं।
मानसून के दौरान मेघालय में स्थित चेरापूंजी जाने का प्लान बनाने से बचे, क्योंकि इस दिनों यहां नमी काफ़ी बढ़ जाती है. जुलाई के महीने में बढ़ती उमस के कारण आप बीमार पड़ सकते है और घूमने का प्लान बर्बाद हो सकता है. वहीं महाराष्ट्र में स्थित हिल स्टेशन अंबोली। यह हर वर्ष सबसे ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता है. भारी बारिश के कारण यह हिल स्टेशन ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों और घिरा रहता है. इस दौरान यहां आने की गलती बिल्कुल न करें।