नई दिल्ली: गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर वालों को आज और कल गर्मी से बहोत राहत मिलेगी, लेकिन सोमवार से फिर यहां पारा बढ़ सकता है.दिल्ली- एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में दो दिन बारिश हो सकती है. भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली NCR के लोगों को पिछले एक दो दिन से राहत […]
नई दिल्ली: गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर वालों को आज और कल गर्मी से बहोत राहत मिलेगी, लेकिन सोमवार से फिर यहां पारा बढ़ सकता है.दिल्ली- एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में दो दिन बारिश हो सकती है.
भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली NCR के लोगों को पिछले एक दो दिन से राहत मिल रही है. हवा और आंधी चलने से लोगों को गर्मी से बहोत राहत मिली, लेकिन ये सुकून आज यानी शनिवार 8 जून 2024 तक के लिए ही है.
IMD की मानें तो शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने के संभव हैं. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन सोमवार से एक बार फिर भीषण गर्मी शुरू होगी. हफ्ते के पहले दिन की शुरूआत ही उमस भड़ी हो सकती है.आईएमडी के रिपोर्ट के अनुसार , 10 जून से दिल्ली-एनसीआर का पारा एक बार फिर चढ़ जाएगा. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक या उससे ज्यादा भी पहुंच सकता है. और इसके अलावा पहले की तरह ही हीटवेव का भी दौर शुरू हो सकता है.
राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को बीकानेर, जोधपुर और आसपास के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ धीमे से भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 9 जून तक ओलावृष्टि भी हो सकती है.वहीं बात करें पश्चिमी मध्य प्रदेश की तो यहां आज और कल गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि यहां 8 से 9 जून के बीच ओले गिर सकते हैं.जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड,लद्दाख,हिमाचल प्रदेश वालों के लिए भी आज और कल का दिन काफी अच्छा रहेगा. यहां भी 8-9 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज पंजाब में भी बारिश होने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटों के बीच, केरल,कर्नाटक के कुछ भाग में,कोंकण,लक्षद्वीप और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा ,और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की सी धीमी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.इसके अलावा विदर्भ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा और दक्षिण गुजरात में भी बारिश के आसार हैं.वहीं बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले चार से पांच दिनों के बीच हल्की सी धीमी बारिश होगी.
Also read….
अचानक से इतना प्यार, नूपुर शिखरे ने वाइफ आयरा खान के लिए लिखा लव लेटर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर