Advertisement
  • होम
  • weather
  • सावधान! 11 राज्यों में बर्फबारी, बारिश और शीतलहर से लोग होंगे बेहाल, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

सावधान! 11 राज्यों में बर्फबारी, बारिश और शीतलहर से लोग होंगे बेहाल, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलेगी. उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में आज और कल बारिश के साथ बर्फबारी होगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बिजली गिरने की आशंका है

Advertisement
  • December 28, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

नई दिल्ली: देशभर में मौसम बदल गया है. कहीं भारी बारिश,कहीं बर्फबारी तो कहीं शीतलहर जारी है. दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ठंड, बारिश और प्रदूषण से दिल्लीवासी बेहाल हो गए हैं. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बीते शुक्रवार को काफी बारिश हुई, जिसके कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है. जगह-जगह ट्रैफिक होने लगा है. 15 साल बाद दिसंबर माह में सबसे अधिक 9.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी. कल मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई.

50 KM की स्पीड से चलेगी हवाएं

भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली और नोएडा के लिए 31 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज और कल बारिश का येलो अलर्ट है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत 11 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि का भी अलर्ट है. इन तीन पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो सकती है. 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इससे ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी.

अगले 5 दिनों का मौसम का हाल

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में आज और कल बारिश के साथ बर्फबारी होगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बिजली गिरने की आशंका है. राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश की संभावना है. दक्षिणपूर्वी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी, 2025 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में 1 और 2 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है.

इन राज्यों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट

IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 28 दिसंबर को सबसे ठंडे दिन की स्थिति होने की संभावना है. आज 28 दिसंबर को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे रह सकता है. 30 दिसंबर तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है.

Also read…

कौन थी वो लड़की जिसके लिए सब कुछ भूल बैठे थे मनमोहन, फिर क्यों हमेशा के लिए छोड़ दिया उसका साथ

Advertisement