बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. फिल्में लोगों को अलग-अलग समाज से जोड़ती हैं. फिल्मों को लेकर लोगों की पसंद भी अपनी-अपनी होती है. ऐसे में अगर आप बॉलीवुड एक्शन मसाला फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं सुपरस्टार आमिर खान, फैसल खान, टविंकल खन्ना स्टारर फिल्म ”मेला.” 21वीं सदी की शुरुआत में साल 2000 में रिलीज मेला फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया और आज भी काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी मेला फिल्म पसंद करते हैं या आमिर खान के फैन हैं तो यहां इस फिल्म को देखने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं हैं.
फिल्म की बात करें तो कहानी की शुरुआत रूपा (ट्विंकल खन्ना) के सैनिक भाई (अयूब ख़ान) की मौत से होती है. दरअसल, रूपा का भाई उसके विवाह की तैयारी के लिए पोस्टिंग से वापस चंदनपुर गांव लौटता है. शादी के तैयारियों के दौरान गांव में गुज्जर नामक डाकू का गिरोह हमला कर देता है. उस दौरान गुज्जर को रूपा पसंद आ जाती है और वह उसके भाई की हत्या कर रूपा को अपने साथ ले जाता है. हालांकि, किसी तरह रूपा उसके चुंगल से छुटकर भागने में कामयाब हो जाती लेकिन गुज्जर के लोग उसकी तलाश में घूमते रहते हैं. इस दौरान रूपा की मुलाकात (किशन) आमिर खान और शंकर (फैसल खान) से होती हैं जो ट्रक चलाते हैं. कहानी की सूंई ऐसी मुड़ती है कि किशन और शंकर डाकू गुज्जर से रूपा के भाई की मौत का बदला लेने चंदनपुर पहुंच जाते हैं.
आमिर खान की यह पहली फिल्म थी जिसमें उऩ्होंने अपने सगे छोटे भाई फैसल खान के साथ काम किया. फिल्म में फैसल खान की एक्टिंग को तो सराहा गया लेकिन उनका फिल्मी करियर आमिर जैसा नहीं रह सकता है. फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे गुज्जर ने भी शानदार अभिनय किया है. वहीं फिल्म के सभी गानें भी सुपरहिट रहे हैं.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की अधूरी कहानी से हर कोई वाकिफ है. एक समय…
मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां…
राहुल ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अपना गुरु बताया, जिसके बाद लोगों…
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "अपने…
मेलबर्न टेस्ट के सेकंड डे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान घटी. एक फैन अचानक मैदान…
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…