Advertisement
  • होम
  • Watch Full Movies Online
  • Mela Full HD Hindi Movie Watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें आमिर खान, फैसल खान और ट्विंकल खन्ना की सुपरहिट फिल्म मेला

Mela Full HD Hindi Movie Watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें आमिर खान, फैसल खान और ट्विंकल खन्ना की सुपरहिट फिल्म मेला

Mela HD Hindi Movie Watch Online: आमिर खान, फैसल खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'मेला' एक शानदार एक्शन फिल्म है जो साल 2000 में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और हिट साबित हुई. अगर आप भी यह फिल्म पसंद करते हैं तो हमारे यहां फ्री में ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं.

Advertisement
Mela HD Hindi Movie Watch Online
  • July 11, 2019 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. फिल्में लोगों को अलग-अलग समाज से जोड़ती हैं. फिल्मों को लेकर लोगों की पसंद भी अपनी-अपनी होती है. ऐसे में अगर आप बॉलीवुड एक्शन मसाला फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं सुपरस्टार आमिर खान, फैसल खान, टविंकल खन्ना स्टारर फिल्म ”मेला.” 21वीं सदी की शुरुआत में साल 2000 में रिलीज मेला फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया और आज भी काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी मेला फिल्म पसंद करते हैं या आमिर खान के फैन हैं तो यहां इस फिल्म को देखने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं हैं.

फिल्म की बात करें तो कहानी की शुरुआत रूपा (ट्विंकल खन्ना) के सैनिक भाई (अयूब ख़ान) की मौत से होती है. दरअसल, रूपा का भाई उसके विवाह की तैयारी के लिए पोस्टिंग से वापस चंदनपुर गांव लौटता है. शादी के तैयारियों के दौरान गांव में गुज्जर नामक डाकू का गिरोह हमला कर देता है. उस दौरान गुज्जर को रूपा पसंद आ जाती है और वह उसके भाई की हत्या कर रूपा को अपने साथ ले जाता है. हालांकि, किसी तरह रूपा उसके चुंगल से छुटकर भागने में कामयाब हो जाती लेकिन गुज्जर के लोग उसकी तलाश में घूमते रहते हैं. इस दौरान रूपा की मुलाकात (किशन) आमिर खान और शंकर (फैसल खान) से होती हैं जो ट्रक चलाते हैं. कहानी की सूंई ऐसी मुड़ती है कि किशन और शंकर डाकू गुज्जर से रूपा के भाई की मौत का बदला लेने चंदनपुर पहुंच जाते हैं.

आमिर खान की यह पहली फिल्म थी जिसमें उऩ्होंने अपने सगे छोटे भाई फैसल खान के साथ काम किया. फिल्म में फैसल खान की एक्टिंग को तो सराहा गया लेकिन उनका फिल्मी करियर आमिर जैसा नहीं रह सकता है. फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका निभा रहे गुज्जर ने भी शानदार अभिनय किया है. वहीं फिल्म के सभी गानें भी सुपरहिट रहे हैं.

Andaz Apna Apna Full HD Hindi Movie Watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म अंदाज़ अपना अपना

Baghban Full HD Hindi Movie Watch Online: ऑनलाइन फ्री में देखें अमिताभ बच्चन, सलमान खान और हेमा मालिनी की सुपरहिट फिल्म बागवान

https://www.youtube.com/watch?v=TREkt94M6kc

https://www.youtube.com/watch?v=h8A5GzqbAu4

Tags

Advertisement