Advertisement
  • होम
  • Watch Full Movies Online
  • Bhagam Bhag Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग

Bhagam Bhag Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग

Bhagam Bhag Watch Full HD Hindi Movie Online: फिल्म भागम भाग को शेमारू मूवीस के यूट्यूब चैनल पर फुल एचडी में अपलोड कर दिया है. इस फिल्म को अब आप फ्री में देख सकते हैं. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म भागम भाग का प्रियदर्शन ने निर्देशन किया है.

Advertisement
गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग
  • December 20, 2018 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अगर आप फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आप फिल्म देखन के लिए पैसे भी खर्च करते होंगे. अगर हम आप को कुछ ऐसा बताए कि आपको फ्री में ही फुलएचडी क्वालिटी में फिल्म देखने को मिल जाए तो आप क्या करेंगे. जैसे कि आपने फिल्म भागम भाग देखी है तो वह आपने पैसे खर्च करके सिनेमाघरों में या डाउनलोड करके देखी होगी लेकिन अब आप इस फिल्म को यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. शेमारू मूवीस नाम के यू़ट्यूब चैनल पर फुल एचडी में फिल्म भागम भाग को अपलोड किया गया है.

इस फिल्म को देखने के लिए आप यूट्यूब पर शेमारू मूवीस नाम के यू़ट्यूब चैनल पर जाकर वहां भागम भाग सर्च करें. इसके बाद आप इस फिल्म को फुल एचडी में देख सकते हैं, साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म भागम भाग कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में एक ड्रामा कंपनी विदेश में गाने शो करने जाती है और शो के दौरान कलकारों को एक लाश मिलती है. फिर यहां से इस फिल्म की भागम भाग शुरु होती है, इन कलाकारों पर मर्डर का आरोप लग जाता है.

फिल्म में कालाकरों की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, गोविंदा , लारा दत्ता, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शरत सक्सेना, शक्ति कपूर, रज़ाक खान, अरबाज खान, असरानी, तनुश्री दत्ता और गुरलीन चोपडा हैं.

Dulhe Raja Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, गोविंदा और रवीना टंडन की कॉमेडी फिल्म दूल्हे राजा

Mujhse Shaadi Karogi Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म मुझसे शादी करोगी

https://www.instagram.com/p/BpzF13THsh4/

https://www.instagram.com/p/Bqg8D7vAJAr/

https://www.instagram.com/p/Bjo0z6cFICy/

Tags

Advertisement