Zomato: पोहे पर ब्लिंकिट और जोमैटो ने किया गजब का पोस्ट, लोगों ने लिया मजा

Zomato: ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सर्विस बेस्ड कंपनियां कई तरह की तरकीब लगातीं हैं. यह कंपनियां खासतौर पर विज्ञापनों को एक पावरफुल टूल की तरह इस्तेमाल करती हैं. जबकि कंपनियों के द्वारा चलाए जाने वाले कई विज्ञापन फनी होते हैं, तो कई बहुत ही रिलेटेबल होते हैं. ऐसे एड के जरिए […]

Advertisement
Zomato: पोहे पर ब्लिंकिट और जोमैटो ने किया गजब का पोस्ट, लोगों ने लिया मजा

Mohd Waseeque

  • June 2, 2024 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Zomato: ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सर्विस बेस्ड कंपनियां कई तरह की तरकीब लगातीं हैं. यह कंपनियां खासतौर पर विज्ञापनों को एक पावरफुल टूल की तरह इस्तेमाल करती हैं. जबकि कंपनियों के द्वारा चलाए जाने वाले कई विज्ञापन फनी होते हैं, तो कई बहुत ही रिलेटेबल होते हैं. ऐसे एड के जरिए कंपनियां अपने कस्टमर से जुड़ने की कोशिश करती हैं.दो फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट की ऐसी ही एक कोशिश इन दिनों चर्चा का विषय बनी थीं. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में दोनों कंपनियों के दिलचस्प विज्ञापन ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.अब इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह विज्ञापन इंदौर शहर का है जिसमें ब्लिंकिट ने ‘पोहा बनाओगे’ और जोमैटो (Zomato) ने ‘पोहा खाओगे’ लिखा है.

के एड को पसंद कर रहे हैं लोग

ऐसा इसलिए है कि क्योंकि, इंदौर शहर में सुबह के नाश्ते में पोहे और जलेबी सबसे ज्यादा फेमस है. जबकि अगर हम पोहे की तो, इंदौरी पोहे अब इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी महक दूर-दूर तक फैल चुकी है. अब इंदौरी पोहे को देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग बड़े शौक से बना कर खाते हैं. अब तो इंटरनेट पर भी आपको सेलिब्रिटी सेफ भी इंदौरी पोहे बनाते दिख जाएंगे.अब इंदौर शहर के इस खासियत को हाईलाइट करते हुए जोमैटो और ब्लिंकिट के दिलचस्प विज्ञापन सोशल मीडिया यूजर खूब पसंद कर रहे हैं.

2.4 मीलियन से ज्यादा बार लोगों ने देखा

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ‘एनटीएस इंदौर नाम’ के अकाउंट से इंदौर में लगे जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट के मजेदार विज्ञापन को शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को को 2.4 मीलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस रील 13 K से ज्यादा बार शेयर भी किया है. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर लोगों को यह रील काफी पसंद आ रही है.

लोगों ने लिए स्विगी के लिए मजे

इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इसमें से एक यूजर ने जोमैटो (Zomato) की राइवल कंपनी स्विगी को लेकर लिखा, “स्विगी बी लाइक – पोहा रेडी है, ऑर्डर नाउ.” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “स्विगी बी लाइक – उसने तुम्हारे अरमानों को है धोया, आंखों को पोछो और खाओ पोहा.” इसके अलावा कुछ यूजर्स ने जोमैटो और ब्लिंकिट के एक जैसे विज्ञापन पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, दोनों एक ही कंपनी का हिस्सा है. आपको बता दें कि जोमैटा ने साल 2022 में ब्लिंकिट का अधिग्रहण कर लिया था.

ये भी पढ़ें- Delivery Boy: आर्यन खान जैसे दिखाई देने वाले जोमैटो ब्यॉय का डांस हुआ वायरल, लोग बोले यह है असली टैलेंट

Advertisement