September 17, 2024
  • होम
  • The Great Khali ने टोल प्लाज़ा वालों को जड़ा थप्पड़, लड़ाई का वीडियो वायरल

The Great Khali ने टोल प्लाज़ा वालों को जड़ा थप्पड़, लड़ाई का वीडियो वायरल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 12, 2022, 12:49 pm IST

नई दिल्ली : इस समय इंटरनेट पर द ग्रेट खली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में WWE के पूर्व चैम्पियन खली एक ट्रोल प्लाजा वाले से लड़ाई करते नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह उन्हें आखिर में थप्पड़ भी जड़ देते हैं. वीडियो में वह कर्मचारियों से भी भीड़ रहे हैं.

 

क्या है पूरा मामला?

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के पूर्व चैम्पियन ‘द ग्रेट खली’ यानी दलीप सिंह राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ऑन रोड लड़ाई करते नज़र आ रहे हैं. ये लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि एक टोल प्लाजा वाले से हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खली टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भिड़ रहे हैं. बता दें, यह कोई फाइट का वीडियो नहीं, बल्कि हकीकत है.इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि खली से आईडी कार्ड मांगने पर यह झगड़ा शुरू हुआ है.

खली ने जड़ा थप्पड़

इतना ही नहीं झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दलीप सिंह उस प्लाज़ा वाले को थप्पड़ मार देते हैं. वीडियो में खली को भी साफ़ सुना जा सकता है जहां वह कहते हैं कि कर्मचारी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. दलीप को कहते सुना जा सकता है कि कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था, जिस वजह से ऐसा हुआ. जानकारी के अनुसार ये वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया गया जब द ग्रेट खली जालंधर से करनाल जा रहे थे.

इसी दौरान फिल्लोर के पास मौजूद टोल प्लाजा पर उनकी झड़प हो गई. वीडियो को लेकर खली ने कहा कि जब वह वहाँ मौजूद थे तो एक कर्मचारी फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था. मना करने के बाद भी यह वह नहीं माना और यह विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद बाकी कर्मचारी वहाँ आए और कथित तौर पर उनकी कार को घेरकर ब्लैकमेल करने लगे.

भाजपा नेता भी थे मौजूद

जब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया तो खली के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता भी मौजूद थे जिन्हें वीडियो में भी देखा जा सकता है. जब कर्मचारी उनकी कार के पास आते हैं तो इस दौरान रेसलर खली अपनी कार से बाहर आते हैं और बैरियर हटाकर कार निकालकर ले जाते हैं. इसी बीच कर्मचारी खली को बैरियर हटाने से रोकने का प्रयास भी करते हैं. इसके बाद भी खली इसे आसानी से हटा देते हैं. वीडियो के बारे में ये पक्ष है खली का. अब दूसरी ओर कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ खली से आईडी कार्ड मांगा था. इतनी सी बात पर खली ने उसे थप्पड़ मार दिया.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन