Inkhabar logo
Google News
बहन के साथ नहीं बना पाएंगे शारीरिक संबंध! इस देश लगाएगा पाबंदी, वजह जानकर हिल जाएगा दिमाग

बहन के साथ नहीं बना पाएंगे शारीरिक संबंध! इस देश लगाएगा पाबंदी, वजह जानकर हिल जाएगा दिमाग

नई दिल्ली। भारत में भाई-बहन के बीच शादी करने की परंपरा नहीं है। हालांकि दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां पर चचेरे भाई-बहन को शादी करने और संबंध बनाने का छूट मिला हुआ है। स्वीडन भी उन्हीं देशों में से एक है। इन सबके बीच वहां कुछ ऐसी चीजें सामने आई, जिसे देखकर स्वीडन ने भाई बहन को शादी करने और संबंध बनाने पर बैन करने का विचार कर रहा है।

इस वजह से करने जा रहे बैन

स्‍वीडन के कानून मंत्री गुन्‍नार स्‍ट्रोमर के मुताबिक इस बारे में उन्होंने काफी सोच विचार किया। जांच कराई तो पता चला कि जो भाई-बहन आपस में शादी करते हैं, उनके बीच झगड़े ज्यादा होते हैं। ऐसे घरों में घरेलू हिंसा ज्यादा देखी जाती है। इसे उत्पीड़न को बढ़ावा मिला है। यह सामाजिक समस्या के रूप में सामने आ रहा है। अदालतों में तलाक के मामले ज्यादा जा रहे हैं।

पाकिस्तानी में सबसे ज्यादा चलन

एक रिपोर्ट के मुताबिक भाई-बहन की ऐसी शादियां ज्‍यादातर पर‍िवार के लोग कराते हैं। परिवार की मर्जी से शादी हो जाती है और इसमें पति-पत्नी की पसंद का ख्याल नहीं रखा जाता। आपको बता दें कि ब्रिटेन में चचेरे भाई-बहनों के बीच क़ानूनी तौर पर विवाह करने की अनुमति मिली हुई है। 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार 38 से 59 प्रतिशत ब्रिटिश पाकिस्तानी अपने चचेरे भाई-बहन से शादी कर लेते हैं।

 

हरियाणा की जीत से और खूंखार हुए योगी! यूपी उपचुनाव में अब होगा सबका इलाज

Tags

विज्ञापन