Korean YouTuber: भारत की सैर पर निकली एक दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर की एक छोटी सी वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक अनोखा और हास्य से भरा वाकया कैद हुआ. जिसमें कोरियाई भाषा ने दो अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया. यह घटना न केवल मनोरंजक है बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे छोटे-छोटे पल इंटरनेट पर तूफान ला सकते हैं.
‘पोटेटोटर्टली’ नाम की यह कोरियाई यूट्यूबर भारत की सड़कों पर व्लॉगिंग कर रही थीं. इसी दौरान उनकी नजर पास खड़े एक दुकानदार पर पड़ी. जो उन्हें देख रहा था. असहज महसूस करते हुए उन्होंने कोरियाई भाषा में पूछा ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’ और मजाक में जोड़ा. ‘क्या मैं पसंद आ गई हूं?’ उन्हें लगा कि उनकी बात दुकानदार समझ नहीं पाएगा. लेकिन अगले ही पल कहानी ने मजेदार मोड़ ले लिया.
दुकानदार ने न केवल उनकी बात समझी. बल्कि कोरियाई भाषा में ही जवाब दिया. ‘मैं पास में ही एक दुकान पर काम करता हूं.’ यह सुनकर यूट्यूबर अवाक रह गईं और फिर हंसते हुए मुंह पर हाथ रख लिया. दुकानदार ने बताया कि उसने कोरिया में एक स्टोर पर काम किया था. जहां उसने यह भाषा सीखी. इसके बाद दोनों के बीच कोरियाई में बातचीत शुरू हुई. जिसने इस पल को और भी खास बना दिया.
View this post on Instagram
जब यूट्यूबर को अपनी गलतफहमी का एहसास हुआ तो उन्होंने झुककर दुकानदार से माफी मांगी. इसके बाद दोनों के बीच हल्की-फुल्की हंसी-मजाक भी हुई. यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और इंस्टाग्राम पर ‘briefchaat’ अकाउंट से शेयर होते ही वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.