• होम
  • Viral
  • ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, कोरियाई यूट्यूबर और भारतीय दुकानदार की मजेदार मुलाकात, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, कोरियाई यूट्यूबर और भारतीय दुकानदार की मजेदार मुलाकात, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

भारत की सैर पर निकली एक दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर की एक छोटी सी वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक अनोखा और हास्य से भरा वाकया कैद हुआ.

Korean Woman funny video
inkhbar News
  • March 24, 2025 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

Korean YouTuber: भारत की सैर पर निकली एक दक्षिण कोरियाई यूट्यूबर की एक छोटी सी वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक अनोखा और हास्य से भरा वाकया कैद हुआ. जिसमें कोरियाई भाषा ने दो अलग-अलग संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया. यह घटना न केवल मनोरंजक है बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे छोटे-छोटे पल इंटरनेट पर तूफान ला सकते हैं.

व्लॉगिंग के दौरान हुआ अनोखा वाकया

‘पोटेटोटर्टली’ नाम की यह कोरियाई यूट्यूबर भारत की सड़कों पर व्लॉगिंग कर रही थीं. इसी दौरान उनकी नजर पास खड़े एक दुकानदार पर पड़ी. जो उन्हें देख रहा था. असहज महसूस करते हुए उन्होंने कोरियाई भाषा में पूछा ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’ और मजाक में जोड़ा. ‘क्या मैं पसंद आ गई हूं?’ उन्हें लगा कि उनकी बात दुकानदार समझ नहीं पाएगा. लेकिन अगले ही पल कहानी ने मजेदार मोड़ ले लिया.

दुकानदार का जवाब सुनकर यूट्यूबर हुई हैरान

दुकानदार ने न केवल उनकी बात समझी. बल्कि कोरियाई भाषा में ही जवाब दिया. ‘मैं पास में ही एक दुकान पर काम करता हूं.’ यह सुनकर यूट्यूबर अवाक रह गईं और फिर हंसते हुए मुंह पर हाथ रख लिया. दुकानदार ने बताया कि उसने कोरिया में एक स्टोर पर काम किया था. जहां उसने यह भाषा सीखी. इसके बाद दोनों के बीच कोरियाई में बातचीत शुरू हुई. जिसने इस पल को और भी खास बना दिया.

माफी के साथ हंसी-ठिठोली का दौर

जब यूट्यूबर को अपनी गलतफहमी का एहसास हुआ तो उन्होंने झुककर दुकानदार से माफी मांगी. इसके बाद दोनों के बीच हल्की-फुल्की हंसी-मजाक भी हुई. यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और इंस्टाग्राम पर ‘briefchaat’ अकाउंट से शेयर होते ही वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यह भी पढे़ं- जस्टिस वर्मा कैश कांड: पहले सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया वीडियो, अब सफाई कर्मचारियों को मिले जले हुए 500-500 रुपये के नोट