नई दिल्ली : इस समय ट्विटर पर एक सफेद हिरण का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो स्वीडन का बताया जा रहा है जहां कई लोग इसे बेहद खूबसूरत हिरण बता रहे हैं. वीडियो को अब तक करीब 1 करोड़ 30 लाख व्यूज मिले हैं. बता दें, सफेद हिरण काफी दुर्लभ प्रजाति है. जिसका देखा जाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ट्विटर पर इस समय सफेद हिरण (White Moose) का एक वीडियो छाया हुआ है. यह हिरण पानी से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख व्यूज मिले हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्वीडन का है. हालाँकि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद फिर से चर्चा में आ गया है. बता दें, सफ़ेद हिरण यानी White Moose की आबादी दुनिया में काफी कम है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गैब्रिएल कोर्नो (Gabriele Corno) नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन दिया गया है, White Moose का यह वीडियो स्वीडन के वार्मलैंड काउंटी का है. साथ ही वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले शख्स की जानकारी भी दी गई है जिसे हैंस नीलसन (Hans Nilsson) नाम के युवक ने रिकॉर्ड किया था.
हैंस नीलसन ने वीडियो वायरल होने के बाद एक समाचार चैनल को बताया कि यह वीडियो उन्होंने 5-6 साल पहले रिकॉर्ड किया था. नीलसन बताता है कि वह एक प्रकृति प्रेमी हैं. वह आगे अपने इस अनुभव को साझा करते हुए कहते हैं, White Moose को देखना ठीक वैसा ही था जैसे कि अफ्रीका में तेंदुआ को देखना.
आपको बता दें, White Moose काफी दुर्लभ जानवर है. रिपोर्टर्स की मानें तो पश्चिमी वार्मलैंड में ये सिर्फ 50 रह गए हैं. स्वीडन के अलावा सफ़ेद हिरण कनाडा, अमेरिका के अलास्का में भी पाया जाता है. वैसे यह जानवर केवल एक खास तापमान में रहना पसंद करता है, अगर तापमान 50 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर हो जाए तो ये जानवर वहां जीवित नहीं रह सकता.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…