October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • दिखाई दिया दुर्लभ सफ़ेद हिरण, वीडियो हुआ वायरल
दिखाई दिया दुर्लभ सफ़ेद हिरण, वीडियो हुआ वायरल

दिखाई दिया दुर्लभ सफ़ेद हिरण, वीडियो हुआ वायरल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : August 17, 2022, 6:14 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली : इस समय ट्विटर पर एक सफेद हिरण का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो स्वीडन का बताया जा रहा है जहां कई लोग इसे बेहद खूबसूरत हिरण बता रहे हैं. वीडियो को अब तक करीब 1 करोड़ 30 लाख व्‍यूज मिले हैं. बता दें, सफेद हिरण काफी दुर्लभ प्रजाति है. जिसका देखा जाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम ट्विटर पर इस समय सफेद हिरण (White Moose) का एक वीडियो छाया हुआ है. यह हिरण पानी से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख व्यूज मिले हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्‍वीडन का है. हालाँकि यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद फिर से चर्चा में आ गया है. बता दें, सफ़ेद हिरण यानी White Moose की आबादी दुनिया में काफी कम है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गैब्रिएल कोर्नो (Gabriele Corno) नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन दिया गया है, White Moose का यह वीडियो स्‍वीडन के वार्मलैंड काउंटी का है. साथ ही वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले शख्स की जानकारी भी दी गई है जिसे हैंस नीलसन (Hans Nilsson) नाम के युवक ने रिकॉर्ड किया था.

दुर्लभ है ये जीव

हैंस नीलसन ने वीडियो वायरल होने के बाद एक समाचार चैनल को बताया कि यह वीडियो उन्‍होंने 5-6 साल पहले रिकॉर्ड किया था. नीलसन बताता है कि वह एक प्रकृति प्रेमी हैं. वह आगे अपने इस अनुभव को साझा करते हुए कहते हैं, White Moose को देखना ठीक वैसा ही था जैसे कि अफ्रीका में तेंदुआ को देखना.

आपको बता दें, White Moose काफी दुर्लभ जानवर है. रिपोर्टर्स की मानें तो पश्चिमी वार्मलैंड में ये सिर्फ 50 रह गए हैं. स्‍वीडन के अलावा सफ़ेद हिरण कनाडा, अमेरिका के अलास्‍का में भी पाया जाता है. वैसे यह जानवर केवल एक खास तापमान में रहना पसंद करता है, अगर तापमान 50 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर हो जाए तो ये जानवर वहां जीवित नहीं रह सकता.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन