Inkhabar logo
Google News
जब 15 साल छोटे लड़के से टीचर को हुआ इश्क़ फिर किया ये काम… !

जब 15 साल छोटे लड़के से टीचर को हुआ इश्क़ फिर किया ये काम… !

नई दिल्ली: प्रेम (love) और मोहब्बत का नाम सुनते ही हर किसी के दिल में एक एक अजीब सी हलचल होने लगती है।यूँ तो अक्सर लव स्टोरीज बेहद खूबसूरत होती हैं लेकिन जब बात समाज के तमाम बंदिशों को तोड़ने की हो तब मोहब्बत की दास्तान और भी ख़ास हो जाती है। ऐसी ही दिल को लुभाने वाली एक लव स्टोरी सरहद पार पाकिस्तान से सामने आ रही है। आपको बता दें, यह एक ऐसी लव स्टोरी है जो इस वक़्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इश्क़ और मोहब्बत में अक्सर लोग समाज, मजहब/जाती, उम्र, रंग-रूप की फ़िक्र नहीं करते हैं. इसी तरह का एक वाकया हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से सामने निकल कर आ रहा है.

 

वेटर से पहली नजर में हुआ प्यार…

जिस लव स्टोरी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसमें 35 साल की टीचर को महज़ 20 साल के वेटर से पहली नज़र में मोहब्बत हो गई। जिसके बाद इश्क़ में पड़ी टीचर ने समाज के बंधनों को धता बताते हुए अपने आशिक़ से निकाह कर लिया। हालाँकि दोनों के लिए यह निकाह बेहद ही मशक्कत वाला काम था। इस लव स्टोरी का एक इंटरव्यू YouTube पर काफी वायरल हो रहा है।

 

एक साल का करना पड़ा इंतज़ार

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आशिक़ युवक कहता नजर आ रहा है कि उसे ये मोहब्बत आसानी से हासिल नहीं हुई। इस प्यार को पाने क लिए उसे करीब एक साल का लंबा इंतज़ार करना पड़ा। जब युवक से सवाल किया गया कि आप अगर चाहते तो किसी दूसरी लड़की के साथ भी निकाह कर सकते थे लेकिन आपने इन्हीं से ही शादी की… क्यों? तो इस पर युवक ने कहा कि, “मुझे नहीं फ़र्क पड़ता उम्र कितनी है? मेरा मक़सद जायज़ था इसलिए मैंने इनसे निकाह किया।

 

 

दिल जवां होना चाहिए, उम्र में क्‍या है?

इस वीडियो में प्रेमिका ने कहा कि, उसके पति काफी इज्जत से पेश आते हैं और आप-आप करके बात करते हैं। अपने पति की यही आदत मुझे काफी अच्छी लगती है, इसके बाद एक और सवाल पूछा जाता है कि आप जब कभी बाहर जाते होंगे तो लोग आपका मज़ाक उड़ाते होंगे…. तो इस पर उन्होंने कहा कि जब लोगों को हम अपनी प्रेम कहानी बताते हैं तो लोग हमारी इज्जत करते हैं। आपको बता दें, इन दोनों की शादी को तीन साल बीत चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Tags

विज्ञापन