नई दिल्ली: आप सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो देखते होंगे. भारतीय शादियों में तमाम तरह की रस्में की जाती है, हालांकि, कुछ रस्में ऐसी होती हैं जिसे देखकर खूब मजा आता है, बता दें कि सिंदूर, सात फेरे, वरमाला के अलावा जूता चुराई की रस्म खूब पसंद की जाती है. इन दिनों जूता चुराई रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शादियों में जूता चुराई एक ऐसी रस्म है जिसमें सालियां दूल्हे का जूता चुराती हैं. इस रस्म में जूता वापस करने के लिए दूल्हे को गिफ्ट में तोहफे या पैसे देने होते हैं. जूता चुराई काफी मजेदार रस्म होती है. इसमें नए नवेले जीजा और सालियों के बीच प्यारी नोंक-झोंक देखने को मिलती है. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही है जो आप देख सकते है कि जूता चुराई रस्म के दौरान जब साली को कम पैसे मिलते हैं तो वह गुस्सा हो जाती है.
आप जानते ही होंगे कि दूल्हा शादी के दौरान अपने जूतों को बचाकर रखता है. फिर भी सालियां चोरी-छिपे जूते चोरी कर ही लेती हैं. इस शादी में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है वहीं जब साली दूल्हे के जूते वापस करने जाती है तो दूल्हा उनके मुताबिक पैसे नहीं देता है. इससे साली काफी गुस्सा हो जाती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि साली पहले दूल्हे द्वारा दिए गए पैसों को गिनती है फिर उन्हें वापस कर देती है.
इस दौरान जीजा और साली में काफी नोंक-झोंक भी होती है. जीजा और साली के बीच जूता चुराई के रस्म का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं जीजा-साली के बीच होने वाली नोंक-झोंक लोगों को खूब पसंद आई. इस वीडियो को शैस्ता खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…