लखनऊ : आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार इंटरनेट की दुनिया में हम कई नेताओं को भी तैरते देखते हैं. नेताओं के भी कई वीडियोज़ और तस्वीरों को आपने देखा होगा जो किसी न किसी कारण से वायरल हुई थीं आज हम आपको भाजपा नेता के कीचड़ में लिपटने का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में एक भाजपा की विधायक ऊपर से लेकर नीचे तक कीचड़ में सनी हुई हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं विधायक पर कीचड़ डालते दिखाई दे रही हैं.
#WATCH | Women in Pipardeura area of Maharajganj in Uttar Pradesh throw mud at MLA believing this will bring a good spell of rainfall for the season pic.twitter.com/BMFLHDgYxb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2022
देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में पूरा देश दो भागों में बट गया है एक हिस्सा है उन लोगों का जहां खूब बारिश हो रही है और क्षेत्र में बाढ़ आ चुका है तो दूसरी ओर बारिश ज़्यादा नहीं हो रही और लोग इसका लुत्फ़ उठा रहे हैं. वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां बारिश नहीं हो रही है और लोग गर्मी से परेशान हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां की महिलाएं भाजपा नेता को कीचड़ से इस उम्मीद में नहला रही हैं कि उनके यहां बारिश होगी. आपने बिल्कुल सही पढ़ा.
इस स्थान की महिलाओं का ये मानना है कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंका जाए तो इससे इंद्र देवता खुश हो जाते हैं. इस मान्यता का पालन करते हुए महराजगंज शहर के पिपरदेउरा क्षेत्र की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के ऊपर रात में कीचड़ फेंका.
कीचड़ सिर्फ फेंका नहीं गया बल्कि उन्हें कीचड से नहला दिया गया. इस पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को देखने वाले कभी गाँव की महिलाओं पर नाराज़ हो रहे हैं तो कुछ लोग इसके मज़े भी ले रहे हैं. वीडियो को ANI ने साझा किया है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया