Inkhabar logo
Google News
ये है Virat Kohli की 10वी की मार्कशीट, नंबर से ज़्यादा लगा चुके हैं सेंचुरी

ये है Virat Kohli की 10वी की मार्कशीट, नंबर से ज़्यादा लगा चुके हैं सेंचुरी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपने शानदार क्रिकेट प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में भी वह खेलते नज़र आएँगे. क्रिकेट की बात करें तो मैदान में वह अच्छे अच्छे गेंदबाजों को पानी भरवा देते हैं. उनके बल्ले से सामने खड़ा अच्छा-अच्छा खिलाड़ी कांपने लगता है. इसी बीच विराट की १0वी की मार्कशीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने खुद अपनी मार्कशीट को शेयर किया है जिसे देखने के बाद फैंस अपनी आँखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.

यूज़र्स ने लिए जमकर मज़े

इतना ही नहीं विराट कोहली की मार्कशीट सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स उनके जमकर मजे भी ले रहे हैं. मार्कशीट पर नज़र डालें तो उसमें विराट की अंक कुछ ख़ास नज़र नहीं आ रहे हैं. उन्हें गणित में केवल 51 अंक ही मिले हैं वहीं दूसरे विषयों में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब है. फैंस कह रहे हैं कि लगता है कि जैसे विराट पढ़ाई में काफी कमज़ोर थे.

वायरल हो गया रिपोर्ट कार्ड

हालांकि फैंस ये भी कह रहे हैं कि कोहली भले ही किताबी पढ़ाई में पीछे रह गए हों लेकिन उन्होंने क्रिकेट के गणित में अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ दिया है. आज वह इंडियन क्रिकेट टीम के अव्वल खिलाड़ियों में से एक हैं. बता दें, विराट ने 28 मई 2004 को 10वी की परीक्षा दी थी जिसमें उनके 600 में से 419 अंक आए थे. उनके 10वी का प्रतिशत निकाला जाए तो वह भी बेहद कम महज 69.83 ही रहा. इंग्लिश विषय की बात करें तो उसमें विराट को 83 नंबर मिले थे जो की अच्छे हैं. सोशल साइंस में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है जिसमें उन्हें 81 अंक मिले हानि. वहीं हिंदी विषय में विराट को 75 नंबर मिले हैं.

 

यूज़र्स ये देख कर हैरान हैं कि विराट कोहली को 10वी में कुछ विषयों में इतने कम नंबर मिले हैं कि उससे ज़्यादा आज वह सेंचुरी तक लगा चुके हैं. इसी तरह देखा जाए तो उन्हें गणित में 51, साइंस में 55 और इंट्रोडक्टरी में 74 अंक मिले हैं लेकिन आज उन्होंने विश्व लेवल पर 75 इंटरनेशनल शतक जड़ दिए हैं.भले ही विराट कोहली ने आज गणित में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन आज वह क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं. बता दें, आज कोहली शतकों के मामले में दुनिया के दूसरे बड़े बल्लेबाज हैं. आइए एक बार फिर नज़र डालते हैं उनके रिपोर्ट कार्ड पर.

 

कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

कुल मैच: 497
रन: 25322
शतक: 75
फिफ्टी: 130
औसत: 53.53
छक्के: 279
चौके: 2508

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Bigg Boss 11kohli 10th marksheetkohli marksheetVirat Kohlivirat kohli 10th marksheetVirat kohli 10th marksheet gettng viral on internetvirat kohli cricket recordsvirat kohli iplvirat kohli ipl 2023virat kohli marksheet cricket recordsvirat kohli rcbकोहली के क्रिकेट रिकॉर्डनंबर से ज़्यादा लगा चुके हैं सेंचुरीये है Virat Kohli की 10वी की मार्कशीटविराट कोहलीविराट कोहली की मार्कशीट
विज्ञापन