नई दिल्ली : इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर काजल किरण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक कुत्ते को पहले तो प्यार से पास बुलाती हैं और उसके बाद जब कुत्ता उनके पास आ जाता है तो तथाकथित इंफ्लुएंसर उसे लात मार देती है. इस वीडियो को लेकर इंफ्लुएंसर की जब सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना होने लगी तो वह सामने आई और उसने माफीनामे के साथ एक वीडियो भी जारी किया. लेकिन उसकी ये हरकत अभी भी सोशल मीडिया पर लोगों को आगबबूला कर रही है.
दरअसल जब ये वीडियो वायरल हुआ तो संबंधित आधिकारियों के पास महिला के खिलाफ शिकायक दर्ज कराई गई. पशु प्रमियों ने इस वीडियो को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वीडियो हर प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जाने लगा और महिला को जमकर ट्रोल किया जाने लगा. वीडियो में ये महिला एक स्ट्रीट डॉग को पहले प्यार से बुलाती है. जब कुत्ता प्यार समझकर पास आ जाता है तो महिला उसे लात मार देती है और जोर से हंसती है. इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले शख्स को भी हँसते हुए देखा जा सकता है.
‘सेव अ स्ट्रे’ के फाउंडर विदित शर्मा ने सबसे पहले इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने लिखा, ” इन मूक प्राणियों के प्रति आप इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं. अगल आपर उनसे प्यार नहीं कर सकते तो उन्हें चोट भी नहीं पहुंचाएं. ‘ अन्य यूज़र भी इस वीडियो को लेकर आलोचना करने लगे. एक और यूज़र ने लिखा “कितना भयानक और मानवीय. क्या आप आत्म-संतुष्टि और लाइक्स/फॉलोअर्स के लिए इतने नीचे गिरेंगे? हम युवाओं और बच्चों को क्या सिखा रहे हैं?”
इसके बाद तुरंत ये वीडियो डिलीट कर दिया गया और महिला ने सामने आकर एक और वीडियो जारी किया. इस वीडियो में वह माफी मांगते हुए खुद को पशुप्रेमी बता रही है. महिला का कहना है कि उस समय जो भी हुआ वह केवल मजाक था. महिला ने कैप्शन में भी लिखा है, मैं कमस खाती हूं कि मैं जिंदगी में कभी किसी जानवर को हानि नहीं पहुंचाउंगी.” निमल होप एंड वेलनेस नाम के एक एनजीओ ने उसकी इस वीडियो पर कमेंट किया, “यह मजाकिया नहीं, घृणित था.”
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (27 दिसंबर) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर…