नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद खतरनाक है. इस वीडियो में एक महिला फ़ोन पर बात कर रही है लेकिन हैरानी की बात ये है कि महिले के ऊपर इस दौरान एक ट्रेन गुजर जाती है. इस बीच महिला फ़ोन पर बात करना नहीं छोड़ती […]
नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद खतरनाक है. इस वीडियो में एक महिला फ़ोन पर बात कर रही है लेकिन हैरानी की बात ये है कि महिले के ऊपर इस दौरान एक ट्रेन गुजर जाती है. इस बीच महिला फ़ोन पर बात करना नहीं छोड़ती है. इस को देखने वाले सदमे में हैं कि कैसे महिला ने फ़ोन पर बात करना अपनी जान से भी ज़्यादा ऊपर रखा.
हे भगवान! फ़ोन पर बात करते रहो चाहे ऊपर से ट्रेन गुजर जाए!
🚨 सावधान : कृपया इसे कोई भी दोहराने की कोशिश न करें। ये जानलेवा साबित हो सकता है। 🚨
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 28, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रेन तेजी से गुजरती है. इस ट्रेन के गुजरने के बाद देखा जा सकता है कि पटरियों पर एक महिला लेटी हुई थी. महिला ने अपना चेहरा किसी कपड़े से ढका हुआ है. ट्रेन गुजरने के बाद भी महिला फ़ोन पर किसी से बात करती दिखाई देती है. हैरानी की बात ये है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद महिला के हाव-भाव एकदम आराम वाले हैं. उसके माथे पर एक शिकन तक नहीं दिख रही है और वह ट्रेन गुजरने के बाद भी फोन पर बात कर रही है.
इस वीडियो को उमाशंकर सिंह नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे महिला की जान से भी ज़्यादा कीमती उसका फ़ोन पर बात करना हो गया. एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया- ये या तो पागल है या फिर मौत से डर नहीं लगता है इसे. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी लिखा गया है- हे भगवान! फ़ोन पर बात करते रहो चाहे ऊपर से ट्रेन गुजर जाए! वीडियो को देखने वाला हर कोई पूरी तरह से बैखला गया है. कमेंट में कई लोग महिला को भला-बुरा भी कह रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव