October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : गोद में नहीं बिठा सकती…, मेट्रो में भिड़ीं 2 महिलाएं
वायरल : गोद में नहीं बिठा सकती…, मेट्रो में भिड़ीं 2 महिलाएं

वायरल : गोद में नहीं बिठा सकती…, मेट्रो में भिड़ीं 2 महिलाएं

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : August 18, 2022, 9:25 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मेट्रो के अंदर दो महिलाएं आपस में भीड़ रही हैं. वीडियो में महिलाएं मेट्रो की सीट को लेकर बहस करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां वीडियो पर अब तक करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.

दो महिलाओं के बहस वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला सीट पर बैठी हुई हैं, तो वहीं उसके साइड वाली सीट पर एक बैग रखा हुआ है. इस दौरान दूसरी महिला आती हैं और वह महिला के साइड वाली सीट पर बैठने की बात कहती हैं जिसपर बैग है. इसी बात पर दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई जहां वीडियो में एक और महिला का बैग सीट पर रखा दिखाई दे रहा है.

करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो को pratibha.sharma_09 नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख यूजर्स ने लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो का कैप्‍शन है-‘ इन मैडम जी को मेट्रो में बैग रखने के लिए भी सीट चाहिए.’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है पीली-सफेद साड़ी पहने हुए महिला बैठी हुई हैं, उनकी बगल वाली सीट खाली है जिसपर उनका बैग रखा हुआ है. इसी बीच दूसरी महिला वहाँ आती हैं और महिला के साइड वाली खाली सीट पर बैठने के लिए कहती हैं.

यूज़र्स हुए नाराज़

इसपर पहले से बैठी महिला बोलती है, ‘हमारे पास सीट नहीं है, सॉरी… आपको जहां सीट दिखती है वहां बैठो जाओ.’ जिसपर दूसरी महिला उस सीट पर बैठने की कोशिश करती है, लेकिन पहली महिला कहने लगती है कि मेरे ऊपर मत बैठों. अब ये बहस सोशल मीडिया पर वायरल है जहां कई लोग महिला की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो में दूसरी महिला सीट रिजर्व ना करने की बात कहती है और CISF को बुलाने के लिए भी कहती है लेकिन महिला सीट पर से अपना बैग हटाने के लिए तैयार नहीं हैं.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन