Inkhabar logo
Google News
Viral Video : अचानक टूट गया ब्रेक डांस झूला, रेलिंग से टकराए महिला और बच्चे

Viral Video : अचानक टूट गया ब्रेक डांस झूला, रेलिंग से टकराए महिला और बच्चे

गाज़ियाबाद : उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद से एक डरा देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. जहां बीते शुक्रवार एक मेले में लगा ब्रेक डांस झूला उस समय टूट पड़ा जब उसमें महिला और बच्चे सवार थे. इस घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार घायल होने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आ रहा है.

ग़ज़ियाबाद का है वीडियो

यह वीडियो उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शुक्रवार को जहां एक ब्रेक डांस वाला झूले का कप टूट गया. इस दौरान झूले में सवार चार लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार यह सभी घायल लोग एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार घटना में घायल हुए लोगों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है. जहां झूले का कप टूटने से मेले में भगदड़ मच गई. जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पातल में भर्ती करावाया गया है. हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

तीन बच्चे घायल

वायरल हो रहा ये वीडियो घण्टाघर रामलीला मैदान का बताया जा रहा है. रामलीला में इस मेले को देखने के लिए एक परिवार के तीन बच्चे और महिला पहुंची थी. इसी बीच ब्रेक डांस झूला टूट गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज स्पीड में झूला चल रहा था. तभी अचानक इस झूले से जुड़ा एक कप पलट जाता है. यह कप सीधा जाकर उस परिवार पर गिरता है. चारों लोग लोहे की रेलिंग से टकराते हैं. जिसके बाद उन सभी को चोटें आती हैं. झूले से कप टूटने के साथ ही वहां अफरा-तफरी मच जाती है. तुरंत ही झूले को रोका जाता है. महिला और तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है. जहां सभी घायलों की हालत स्थिर है.

प्रशासन शख्त

मामले को लेकर प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जहां घटना की जानकारी मिलते है गाजियाबाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. बता दें, सितंबर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक झूले के अचानक टूट जाने से उसमें सवार करीब 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

break dance ridebreak dance viral videoghaziabad break dance cup broker videoghaziabad break dance videoghaziabad ghantagharramleela mela ghaziabadViral video of Suddenly the break dance swing brokeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद वायरल वीडियोब्रेक डांस का कप टूटावायरल वीडियो न्यूज
विज्ञापन