नई दिल्ली : दशहरा बीत गया है लेकिन रावण दहन की वाइब अब तक सोशल मीडिया से नहीं गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक रावण का वीडियो वायरल हो रहा है. डरिए मत! ये असल में लंकापति लंकेश नहीं हैं बल्कि ये तो एक मंच कलाकार हैं जो हरयाणवी गाने पर थिरक रहे हैं.
सोशल मीडिया की दुनिया कमाल की होती है. जहां आप आए दिन ऐसे मजेदार वीडियो देख सकते हैं जिसमें लोग कमाल का डांस करते या गाना गाते आपको दिखाई दे जाएंगे. इसी बीच दशहरे के बाद रावण से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में रावण की भूमिका में मंचन करने वाले कलाकार के जबरदस्त ठुमके देखे जा सकता हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में रावण के वेश में एक शख्स डांस कर रहा है. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है. फैंसी पोशाक में इस रावण बने शख्स का डांस काफी अच्छा है.
वीडियो को दशहरे यानी 5 अक्टूबर को अपलोड किया गया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं. लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग इस रावण की तुलना आदिपुरुष के रावण से कर रहे हैं. यूज़र्स तो यहां तक कह रहे हैं कि इस रावण को तो आदिपुरुष में सैफ की जगह पर होना चाहिए. बता दें, इस समय 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में सैफ अली खान बतौर रावण दिखाई दे रहे हैं. जिनके लुक से फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ रहा है.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…