Inkhabar logo
Google News
अब तक नहीं देखा होगा रावण का ऐसा धमाकेदार डांस, हो रहा Viral

अब तक नहीं देखा होगा रावण का ऐसा धमाकेदार डांस, हो रहा Viral

नई दिल्ली : दशहरा बीत गया है लेकिन रावण दहन की वाइब अब तक सोशल मीडिया से नहीं गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक रावण का वीडियो वायरल हो रहा है. डरिए मत! ये असल में लंकापति लंकेश नहीं हैं बल्कि ये तो एक मंच कलाकार हैं जो हरयाणवी गाने पर थिरक रहे हैं.

गर्ल्स : अरे यार कल मेरा इंटरव्यू है, बहुत फीयर्स लग रहा है ?

बॉयज ( जलने से पहले) : pic.twitter.com/u9oYP86Dwj

— Professor ngl राजा बाबू ?? (@GaurangBhardwa1) October 5, 2022

हरियाणवी गाने पर रावण के ठुमके

सोशल मीडिया की दुनिया कमाल की होती है. जहां आप आए दिन ऐसे मजेदार वीडियो देख सकते हैं जिसमें लोग कमाल का डांस करते या गाना गाते आपको दिखाई दे जाएंगे. इसी बीच दशहरे के बाद रावण से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में रावण की भूमिका में मंचन करने वाले कलाकार के जबरदस्त ठुमके देखे जा सकता हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में रावण के वेश में एक शख्स डांस कर रहा है. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है. फैंसी पोशाक में इस रावण बने शख्स का डांस काफी अच्छा है.

लोगों ने आदिपुरुष से की तुलना

वीडियो को दशहरे यानी 5 अक्टूबर को अपलोड किया गया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं. लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग इस रावण की तुलना आदिपुरुष के रावण से कर रहे हैं. यूज़र्स तो यहां तक कह रहे हैं कि इस रावण को तो आदिपुरुष में सैफ की जगह पर होना चाहिए. बता दें, इस समय 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में सैफ अली खान बतौर रावण दिखाई दे रहे हैं. जिनके लुक से फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ रहा है.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Tags

dance videodance video of ravanDance Video Viralfunny dance of ravanman dressed as Ravan dancing on streetman dressed as Ravan dancing to Haryanvi songRaavan dance videoRaavan dance video viralRaavan dance viral videoraavan funny danceraavan funny dance videoraavan ka danceraavan ka dance videoravan dance videoravan funny danceravan funny dance videoravan ka danceravan ka dance videoravan ka dance video viralRavanatrending videoViral videoviral video of ravann danceViral video of RAwan dancing on street on haryanwi songरावण का डांसरावण का डांस वीडियोरावण का नाचरावण के डांस ने मचाया तहलकारावण डांस वीडियोवायरल वीडियोहरियाणवी गाने पर नाचा रावणहरियाणवी गाने पर रावण ने लगाए खूब ठुमके
विज्ञापन