Advertisement
  • होम
  • Viral
  • अब तक नहीं देखा होगा रावण का ऐसा धमाकेदार डांस, हो रहा Viral

अब तक नहीं देखा होगा रावण का ऐसा धमाकेदार डांस, हो रहा Viral

नई दिल्ली : दशहरा बीत गया है लेकिन रावण दहन की वाइब अब तक सोशल मीडिया से नहीं गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक रावण का वीडियो वायरल हो रहा है. डरिए मत! ये असल में लंकापति लंकेश नहीं हैं बल्कि ये तो एक मंच कलाकार हैं जो हरयाणवी गाने पर थिरक रहे […]

Advertisement
  • October 6, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दशहरा बीत गया है लेकिन रावण दहन की वाइब अब तक सोशल मीडिया से नहीं गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक रावण का वीडियो वायरल हो रहा है. डरिए मत! ये असल में लंकापति लंकेश नहीं हैं बल्कि ये तो एक मंच कलाकार हैं जो हरयाणवी गाने पर थिरक रहे हैं.

हरियाणवी गाने पर रावण के ठुमके

सोशल मीडिया की दुनिया कमाल की होती है. जहां आप आए दिन ऐसे मजेदार वीडियो देख सकते हैं जिसमें लोग कमाल का डांस करते या गाना गाते आपको दिखाई दे जाएंगे. इसी बीच दशहरे के बाद रावण से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में रावण की भूमिका में मंचन करने वाले कलाकार के जबरदस्त ठुमके देखे जा सकता हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में रावण के वेश में एक शख्स डांस कर रहा है. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है. फैंसी पोशाक में इस रावण बने शख्स का डांस काफी अच्छा है.

लोगों ने आदिपुरुष से की तुलना

वीडियो को दशहरे यानी 5 अक्टूबर को अपलोड किया गया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं. लोग इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग इस रावण की तुलना आदिपुरुष के रावण से कर रहे हैं. यूज़र्स तो यहां तक कह रहे हैं कि इस रावण को तो आदिपुरुष में सैफ की जगह पर होना चाहिए. बता दें, इस समय 500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में सैफ अली खान बतौर रावण दिखाई दे रहे हैं. जिनके लुक से फैंस को काफी निराशा का सामना करना पड़ रहा है.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement