नई दिल्ली, शादी का सीजन शुरू नही होता कि ऐसी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं जिनमें दूल्हा या दुल्हन कुछ अलग और हटकर करते नज़र आते हैं. हालांकि हर बार इम वीडियोज़ में विवाह करने वाले जोड़ों के बीच प्यार ही नही देखने को मिलता कई बार दूल्हा और दुल्हन आपस में भिड़ते भी नज़र आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक दुल्हन ऑन स्टेज अपने दूल्हे को थप्पड़ लगाती नज़र आ रही है.

क्या हुआ वीडियो में?

वायरल हो रहे उस वीडियो में सेहरा बांधे दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन का इंतज़ार कर रहा है. इसी बीच दुल्हन आती है और अपने होने वाले पति को मिठाई खिलाने के लिए आगे बढ़ती है. जब दूल्हा मिठाई खाने के लिये मना कर देता है तो दुल्हन को गुस्सा आ जाता है और वह दूल्हे को एक थप्पड़ जड़ देती है ऐसे में दूल्हे मिया भी पलटवार करते हैं. अब होना क्या था इसके जवाब में दुल्हन भी नहीं रुकती और सभी खाती बारातियों के सामने दूल्हे पर भी प्रहार कर देती है. सभी के बीच दोनो जबरदस्त लड़ाई करने लगते है. अब यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

सोशल मीडिया पर आई अलग प्रतिक्रिया

हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे आस-पास मौजूदा भीड़ ने दोनों को रोक लिया. पर अब इस वीडियो को देख सोशल मीडिया हैरान है कि अगर शादी वाले दिन ही ये हाल है तो शादी के बाद क्या बवाल होगा. अब यह वीडियो काफी वायरल है जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो में दिखाई देने वाले दूल्हे को ही पत्थर दिल बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग दुल्हन पर बरसते नज़र आ रहे हैं. अब मामला क्या है इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता. बहरहाल यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें