Advertisement
  • होम
  • Viral
  • एक मासूम बच्चे की बड़ी उड़ान, 7 वर्षीय यूं उड़ाता है हवाई जहाज

एक मासूम बच्चे की बड़ी उड़ान, 7 वर्षीय यूं उड़ाता है हवाई जहाज

नई दिल्ली, अक्सर बच्चों को आप खिलौनों संग खेलते हुए देखते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 7 साल के बच्चे को खिलौने की जगह हवाई जहाज से खेलते देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चा लोगों को हैरान कर रहा है, यह बच्चा जिस तरह से हवाईजहाज उड़ाता है जैसे कोई बड़े महारथी […]

Advertisement
Big flight of an innocent child, 7-year-old flies airplane like this
  • May 14, 2022 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अक्सर बच्चों को आप खिलौनों संग खेलते हुए देखते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी 7 साल के बच्चे को खिलौने की जगह हवाई जहाज से खेलते देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चा लोगों को हैरान कर रहा है, यह बच्चा जिस तरह से हवाईजहाज उड़ाता है जैसे कोई बड़े महारथी भी नहीं उड़ा पाएं.

हवाई जहाज उड़ाना हर किसी के बस की बात नहीं है इसके लिए पायलट को खास ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. इसके बाबजूद भी कई बार बड़े से बड़े पायलट लड़खड़ा जाते हैं, लेकिन आपसे कोई कह दे कि 7 साल का बच्चा हवाई जहाज उड़ाता है तो ये सुनकर शायद आपको काफी हैरानी होगी. हो सकता है इस पर भरोसा न हो, लेकिन यह सच है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जहां 7 साल का एक बच्चा हवाई जहाज उड़ा रहा है. हर कोई इस बच्चे के टैलेंट को देखकर हैरान है.

कई हवाई जहाज उड़ा चुका है यह मासूम बच्चा

यह वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल 310 Pilot पर अपलोडेड है, इस वीडियो में 7 साल का एक बच्चा पायलट की सीट पर बैठा हुआ है और वह मजे से हवाई जहाज उड़ा रहा है. उस बच्चे के बगल में एक पायलट बैठा है और गाइड कर रहा है लेकिन इतनी कम उम्र में बच्चे को इस स्थान पर देखकर हर कोई हैरान है. कहा जा रहा है कि यह बच्चा कई हवाई जहाज उड़ा चुका है और उसे उड़ाना काफी पसंद है.

हो रहा वीडियो तेजी से वायरल

उड़ान के दौरान वह कहीं से भी नर्वस नहीं नजर आ रहै है और ट्रेंड पायलट की तरह हवा में रफ्तार से हवाई जहाज उड़ाता है. वह मासूम बच्चा कंट्रोल रूम में भी बात करता है. इसके अलावा वह खूब एंजॉय भी करता दिख रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस बच्चे के टैलेंट को देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

25 लाख बार देखा जा चुका है यह वीडियो

वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक यह वीडियो करीब 25 लाख बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे 17 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. बच्चे के स्किल को देखकर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: मुंडका अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत, NDRF का बचाव अभियान जारी

Advertisement