September 27, 2024
  • होम
  • Viral
  • Video : पुलिस से डरकर हेलमेट पहनकर ठेला चलाने लगा युवक, मासूमियत पर पिघला इंटरनेट
Video : पुलिस से डरकर हेलमेट पहनकर ठेला चलाने लगा युवक, मासूमियत पर पिघला इंटरनेट

Video : पुलिस से डरकर हेलमेट पहनकर ठेला चलाने लगा युवक, मासूमियत पर पिघला इंटरनेट

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : October 10, 2022, 7:36 pm IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया कई तरह के वीडियो से भरा होता है. यहां पर आपको तरह-तरह के महारथी भी देखने को मिल जाएंगे. ये ऐसे लोग होते हैं जिनके कारनामे देख का दुनिया हैरान रह जाती है. इन दिनों ऐसे ही एक महारथी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये महारथी और कोई नहीं बल्कि एक ठेला चालाक है जो पुलिस से डरकर ठेला चलाते समय हेलमेट पहनता है.

जवाब ने जीता दिल

वीडियो को देखने के बाद आप भी ठहाके लगाने लगेंगे और अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हर जगह पुलिस चेकिंग चल रही है. और इसी बीच एक ठेला चालाक गुजरता है. इस ठेला चलाने वाले की ख़ास बात ये थी कि इसने ठेला चलाते समय हेलमेट लगाया हुआ था. वीडियो बनाने वाले शख्स को ये युवक काफी अनोखा लगा. जब उसने हेलमेट लगाने पर ठेला चलाने वाले से सवाल किया तो उसके जवाब ने उसकी मासूमियत का सबूत दे दिया.

वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल जब वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ठेला चालक से पूछा कि आखिर उसने ठेले पर हेलमेट क्यों पहना है तो वह पुलिस का नाम लेता है. ठेला चालाक बताता है कि उसने चालान के डर से हेलमेट पहना है. इसपर वीडियो बनाने वाला शख्स बहुत तेज ठहाके लेकर हँसता है. पुलिस उस व्यक्ति को समझाती भी है कि वो उसका चालान नहीं कटेगी. हालांकि बाद में ठेला चालक समझ जाता है कि हेलमेट पहनना उसके लिए जरूरी नहीं है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने साझा किया है. वीडियो पर अब तक कुल 14 हजार लाइक्स भी आ चुके हैं. ठेले वाले की मासूमियत देख कर लोग वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

S.S.Rajamouli Birthday: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर S. S.Rajamouli का जन्मदिन आज, जानें इनकी पूरी कहानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन