Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : शादी के बाद दूल्हे दुल्हन ने लगाईं ऐसी दौड़, डर जाएंगे मिल्खा सिंह भी

वायरल : शादी के बाद दूल्हे दुल्हन ने लगाईं ऐसी दौड़, डर जाएंगे मिल्खा सिंह भी

नई दिल्ली, आये दिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है. इन वीडियोज़ में दूल्हा और दुल्हन के बीच किसी न किसी तरह का प्यार या नारजगी देखने को मिलती है. लेकिन इस बार दूल्हा और दुल्हन एक साथ भागते नज़र आ रहे हैं. पीछे छोड़े घराती-बाराती […]

Advertisement
viral video
  • May 3, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आये दिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती है. इन वीडियोज़ में दूल्हा और दुल्हन के बीच किसी न किसी तरह का प्यार या नारजगी देखने को मिलती है. लेकिन इस बार दूल्हा और दुल्हन एक साथ भागते नज़र आ रहे हैं.

पीछे छोड़े घराती-बाराती

लोग शादी के लिए साथ भाग जाते हैं. आपने भी ऐसे कई किस्से तो सुने ही होंगे. लेकिन शादी के दिन भागने वाले दूल्हे और दुल्हन के बारे में आप शायद ही जानते होंगे. सुनकर आपको भी किसी फिल्म का सीन लगता है न? लेकिन ऐसा सच में हुआ है. जहां शादी के बाद एक दूल्हा और दुल्हन गाड़ी के पीछे जमकर भाग रहे हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ये शादी का नव विवाहित जोड़ा एक साथ तपती धुप और धुल में भाग रहा है. मानों दोनों की साथ में कोई गाड़ी छूठ गयी हो.

गाड़ी छूटी तो लगाई दौड़?

सोशल मीडिया पर वायरल होता ये वीडियो देख लोग अचंभा जाता रहे हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये दूल्हा और दुल्हन साथ में भाग क्यों रहे हैं. दरअसल इस वीडियो के पीछे की सच्चाई भी अबतक सामने नहीं आ रही है. लेकिन लोगो कमेंट बॉक्स में ही अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. जिसमें कोई कहता नज़र आ रहा है कि दूल्हा दुल्हन ज़रूर अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं. तो किसी ने इस वीडियो को देख गाड़ी छूटने की बात कही है. हम कहेंगे कि आप खुद ही इस वीडियो को देखें और अंदाजा लगाए कि आखिर चल क्या रहा है.

वायरल हो गया वीडियो

ये वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘rkkhan6549’ नाम के यूज़र ने साझा किया है. वीडियो को अबतक करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर धड़ल्ले से कमेंट भी आ रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘ये कोई रीति-रिवाज है.’ वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, ‘दूल्हा-दुल्हन के साथ ये नाइंसाफी है.’

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

 

Advertisement