• होम
  • Viral
  • पता चल गया प्लेन में कैसे पहुंचा फेरीवाला, सेब बेचकर कमाए खूब पैसे

पता चल गया प्लेन में कैसे पहुंचा फेरीवाला, सेब बेचकर कमाए खूब पैसे

नई दिल्ली:Viral Video: ट्रेन और बस में सफर करते वक्त तो आपने फेरीवाले को सामान बेचते हुए देखा ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी प्लेन में सफर करते वक्त फेरीवाले को देखा है। प्लेन में किसी फेरीवाले का आना क्या मुमकिन भी है। हम आपको ये खबर ऐसे ही नहीं बता रहे हैं। दरअसल इन […]

Viral Video
  • September 27, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली:Viral Video: ट्रेन और बस में सफर करते वक्त तो आपने फेरीवाले को सामान बेचते हुए देखा ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी प्लेन में सफर करते वक्त फेरीवाले को देखा है। प्लेन में किसी फेरीवाले का आना क्या मुमकिन भी है। हम आपको ये खबर ऐसे ही नहीं बता रहे हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। इस वीडियो में एक फेरीवाला प्लेन में सामान बेच रहा है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए हैं।

वायरल हुआ वीडियो

आमतौर पर बसों और ट्रेनों में नजर आने वाले फेरीवाले अपने अजीबोगरीब अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। बिल्कुल इसी तरह प्लेन में सामान बेचता नजर आ रहा यह फेरीवाला भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। हालांकि, इस फेरीवाले को देखकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि प्लेन में यह शख्स कैसे पहुंचा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति प्लेन में सेब बेच रहा है। यह देखकर प्लेन में बैठे पैसेंजर भी चौंक जाते हैं।

प्लेन में सामान सेब बेच रहे फेरी वाले को देखकर एक लड़की ने ऐसा रिएक्शन दिया कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आप देख सकते हैं कि लड़की फेरीवाले के इस अंदाज को देख कर मुस्कुराने लगती है। आप भी इस युवक का अंदाज देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाओगे। फेरीवाले का मजाकिया अंदाज लोगों का आकर्षित कर रहा है। वह सामान बेचने के साथ-साथ अपने अलग अंदाज से लोगों को हंसाता दिख रहा है। जब वीडियो सामने आया तो लोगों ने हैरानी जताई कि फेरीवाला प्लेन में कैसे पहुंचा।

ऐसे पहुंचा फेरीवाला प्लेन में

आपको बता दें कि यह शख्स कोई फेरीवाला नहीं था, बल्कि एक पैसेंजर था। जो अपने परिजनों के साथ मजाक कर रहा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई इस शख्स के अंदाज को खूब पसंद कर रहा है।

 

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है

Tags