लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ से इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो में दो प्रेमी जोड़ों को दोपहिया वाहन पर बैठे देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों कपल बड़े ही असुरक्षित तरीके से बैठे हुए हैं. जहां युवक गाड़ी चला रहा है और युवती आगे उसकी गोद में बैठी दिखाई दे रही है. चलती स्कूटी पर दोनों के इस कारनामे को देखने पर किसी ने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तब पुलिस भी हरकत में आ गई. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज इलाके से सामने आया है. वीडियो में एक युवक और एक युवती एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. यंग कपल का चलती स्कूटी पर यह कारनामा सोशल मीडिया पर कई लोगों के होश उड़ा चुका है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तब ट्रैफिक पुलिस भी हैरान हो गई. दरअसल इस प्रेमी जोड़े के स्टंट को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स सवाल खड़े करने लगे थे. जहां सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल किया कि उस समय ट्रैफिक पुलिस की क्या भूमिका थी जब ये दोनों स्कूटी पर सवार होकर सड़कों से गुजर रहे थे. इसके बाद लखनऊ पुलिस तुरंत ही ऐक्टन में आ गई.
वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें लड़का स्कूटी चला रहा है. कपल बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दिखाई दे रहा है. लड़के के साथ लड़की स्कूटी पर उसकी गोद में बैठी है. इस वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि पीछे से आ रहे व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला होगा.
कपल को रोड पर रोमांस करते देख सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. पुलिस ने भी इसपर प्रतिक्रिया दे दी है. हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “युवक द्वारा एमवी एक्ट के उल्लंघन किया गया है.” दोनों की पहचान कर ली गई है. जानकारी के अनुसार वीडियो में दिखाई देने वाले जोड़ों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्कूटी पर सवार लड़की के नाबालिग होने की जानकारी सामने आ रही है. युवक पर अश्लीलता फ़ैलाने और शांति भंग करने की कोशिश के आरोप हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…