Inkhabar logo
Google News
Viral : विदाई के समय चला गाना तो रोने की जगह नाचने लगी दुल्हन

Viral : विदाई के समय चला गाना तो रोने की जगह नाचने लगी दुल्हन

नई दिल्ली : हर किसी के लिए शादी का दिन बेहद ख़ास होता है. इस दिन सब लोगों का अलग-अलग अनुभव होता है. आज के दौर में लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं. आए दिन इस तरह के शादी के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमें कुछ ना कुछ अलग और हटकर देखने को मिलता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन विदाई के समय रोती नहीं है बल्कि नाचने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parul Garg (@parulgargmakeup)

नम आंखें लेकर किया डांस

विदाई का समय बेहद भावुक कर देने वाला होता है. हर किसी की आंखें इस समय नम रहती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा मजेदार वीडियो लेकर आए हैं जिसमें विदाई तो हो रही है लेकिन किसी की आंखें नम नहीं हैं. दरअसल वीडियो में दुल्हन अपने मायके से ससुराल के लिए विदा ले रही होती है कि तभी पंजाबी गाना बजने लगता है और दुल्हन अचानक डांस करने लगती है. वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है.

दूल्हे ने भी दिया साथ

पारुल गर्ग नाम की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे विदाई के समय पंजाबी गाना ‘इश्क तेरा तड़पावे’ बजने लगता है. तभी दुल्हन रोना-धोना छोड़ नाचने लगती है. आसपास खड़े सभी लोग हैरान हो जाते हैं. कुछ लोग दुल्हन की इस हरकत को देख कर हंसने लगते हैं. कुछ ही देर में दूल्हा भी दुल्हन के साथ डांस करने लगता है. दोनों डांस करते हुए काफी एन्जॉय करते हैं. देखते ही देखते इस नए कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, ‘लड़केवालों को पहले ही डरा दिया’. इसी तरह के कमेंट्स से वीडियो का कमेंट सेक्शन भरा हुआ है. अब तक इस वीडियो पर 71 हजार लाइक्स आ चुके हैं.

Tags

bride dance at vidaibride dance on ishq tera tadpavebride dance on punjabi songbride dance videobride funny dance at vidaibride groom funny dance videobride videobride viral videoViral video bride started dancing instead of crying in Vidaiwedding funny dancewedding viral dance videoविदाई पर दुल्हन का डांस
विज्ञापन