लखनऊ : एक थ्री वीलर रिक्शे में हद से हद कितने लोग सवार हो सकते हैं? 3 या 4 ? अगर रिक्शा ओवरलोडेड हुआ तो भी उसमें एक साथ 5 लोगों से ज़्यादा यात्री तो आना असंभव है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटे से थ्रीवीलर में करीब 27 लोग एक साथ घुसकर बैठे हैं. ये सभी लोग एक साथ इस रिक्शे में कैसे आए और आखिर रिक्शा चालक इतना बड़ा जान खतरा मोल लेने के लिए कैसे तैयार हो गया. ये सभी सोचने वाली बात है. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है. वीडियो यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है. जहां बकरीद के मौके पर ललौली चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी. इस दौरान पुलिस को सामने से ऐसा ऑटो आता दिखाई दिया जिसमें कई लोग संवार थे. इस ऑटो में बच्चों सहित 27 मुस्लिम परिवार के लोग बकरीद की नमाज अदा करके वापस अपने गाँव जा रहे थे. इस बीच तेज रफ़्तार से भागता ये ओवरलोडेड ऑटो पुलिस की नज़र में आ गया. पुलिस की नज़र पड़ते ही ये रिक्शा भागने लगा. लेकिन पुलिस इसे भागकर पकड़ने में कामयाब रही.
पुलिसकर्मी ने इस ऑटो को पकड़ तो लिया लेकिन वह इस ऑटो में सवार लोगों को देख हैरान रह गई. इस ऑटो वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसे लेकर अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो यह बेहद खतरनाक है. इस तरह के मामलों से एक्सिडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…