नई दिल्ली: शादी एक ऐसी रस्म है जिसमें लोग खूब रुचि दिखाते हैं. यही नहीं, आए दिन शादी-ब्याह में से जुड़े कुछ-न-कुछ मामले वायरल होते रहते हैं. ऐसे में लोगों का दिलस्चस्पी होना भी लाजमी है. बहरहाल, इसी क्रम में पंजाब के मोहाली से एक अनोखा मामला सामने आया है. इसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक शख्स की शादी के दरमियान मंडप पर उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड दो बच्चों के साथ पहुँच जाती है जिसके बाद भरी महफ़िल में जमकर हंगामा होता है और आता है एक ट्विस्ट…
मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मोहाली में एक शादी हो रही थी. शादी की रस्म अदा की जा रही थी. इसी दरमियान भरी महफ़िल में एक महिला की एंट्री हो जाती है. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि सभी मेहमानों के बीच में यह महिला दो बच्चों के संग पहुंचती है. जिसके बाद महिला दावा करती है कि जो दूल्हा है उसका मेरे साथ अफेयर है.
इस महिला की ऐसी बातों से सभी मेहमान और खुद दुल्हन भी दंग रह गई. दरअसल महिला का दावा था कि दूल्हे और उसके बीच लव अफेयर चल रहा है और वह दूल्हे की एक्स-गर्लफ्रेंड है. इतना ही नहीं वह दूल्हे के संग आठ सालों से रह रही है लेकिन दूल्हा यहाँ पर शादी रचा रहा है और उसे धोखा दे रहा है.
इसके बाद सभी लोग इस बारे में दूल्हे से सवाल करते हैं. फिर जो सच दूल्हा बताता है उससे भरी महफ़िल का माहौल बदल जाता है. दूल्हे ने कहा कि “हां हम दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन धोखा मैंने नहीं बल्कि इस महिला ने दिया है. वह महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने पहली पति से अलग हो कर रह रही थी. लेकिन महिला ने अपने पति को नहीं दिया था.” दूल्हे की यह बात सुनकर माहौल थोड़ा शांत तो हो जाता है लेकिन इससे दूल्हे की शादी जरूर टूट जाती है. जिसके बाद मामला थाने पहुँचता है और अभी मामले की जांच चल रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…