नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर मगरमच्छ से संबंधित आपने काफी वायरल वीडियो देखे होंगे. जिससे इतना तो साफ हो गया होगा कि मगरमच्छ कितना खूंखार और खतरनाक जानवर होता है. वहीं मगरमच्छ अपने मजबूत और बड़े जबड़ों से एक बार किसी को पकड़ लें, तो छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. केवल जानवर ही नहीं इंसानों को भी वो एक ही बार में खत्म कर डालने की क्षमता रखता है. सिर्फ कुछ ट्रेंड लोगों को छोड़कर आम इंसान और जानवर मगरमच्छ से दूर रहने ही पसंद करते हैं. मगरमच्छ को अपने नजदीक देख लोग थर थर कांपते हैं. लेकिन एक छोटे बच्चे की बहादुरी देखकर आप दंग रह जाएंगे, जो मगरमच्छ जैसे जानवर को देखकर डरकर भागने की बजाय उसे पीठ पर लादकर घूमता नजर आया.
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वायरल वीडियो में छोटा सा बच्चा अपनी पीठ पर मगरमच्छ को लादकर घूमता नजर आया. इस दौरान बच्चे का अंदाज कुछ ऐसा था जैसे पीठ पर स्कूल का बैग टांगकर घूम रहा हो. ना जरा सा डर, ना कोई खौफ बिल्कुल बिंदास नजर आया ये बच्चा.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में बच्चे को मगरमच्छ के साथ इतना बेफिक्र देखकर लोग हैरान रह गए थे और ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिस मगरमच्छ को देखते ही लोगों की सांसे तेज होने लगती है, उसे बच्चे ने अपनी पीठ पर स्कूल बैग की तरह दोनों हाथों से पकड़कर टांग रखा था. जहां साफ देखा जा रहा है कि मगरमच्छ ना तो बेहोश था ना मरा हुआ और न ही कोई खिलौना बल्कि वो पानी में रहने वाला जीता जागता खुंखार जानवर था जो शेर का शिकार भी आराम से कर लेता है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…