Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Viral: मगरमच्छ को बोरे के जैसे पीठ पर लादा, छोटे बच्चे की ऐसी दिलेरी देख रह जाएंगे हैरान

Viral: मगरमच्छ को बोरे के जैसे पीठ पर लादा, छोटे बच्चे की ऐसी दिलेरी देख रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर मगरमच्छ से संबंधित आपने काफी वायरल वीडियो देखे होंगे. जिससे इतना तो साफ हो गया होगा कि मगरमच्छ कितना खूंखार और खतरनाक जानवर होता है. वहीं मगरमच्छ अपने मजबूत और बड़े जबड़ों से एक बार किसी को पकड़ लें, तो छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. केवल जानवर ही नहीं […]

Advertisement
Viral: child carried the crocodile on his back
  • March 25, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अक्सर सोशल मीडिया पर मगरमच्छ से संबंधित आपने काफी वायरल वीडियो देखे होंगे. जिससे इतना तो साफ हो गया होगा कि मगरमच्छ कितना खूंखार और खतरनाक जानवर होता है. वहीं मगरमच्छ अपने मजबूत और बड़े जबड़ों से एक बार किसी को पकड़ लें, तो छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. केवल जानवर ही नहीं इंसानों को भी वो एक ही बार में खत्म कर डालने की क्षमता रखता है. सिर्फ कुछ ट्रेंड लोगों को छोड़कर आम इंसान और जानवर मगरमच्छ से दूर रहने ही पसंद करते हैं. मगरमच्छ को अपने नजदीक देख लोग थर थर कांपते हैं. लेकिन एक छोटे बच्चे की बहादुरी देखकर आप दंग रह जाएंगे, जो मगरमच्छ जैसे जानवर को देखकर डरकर भागने की बजाय उसे पीठ पर लादकर घूमता नजर आया.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वायरल वीडियो में छोटा सा बच्चा अपनी पीठ पर मगरमच्छ को लादकर घूमता नजर आया. इस दौरान बच्चे का अंदाज कुछ ऐसा था जैसे पीठ पर स्कूल का बैग टांगकर घूम रहा हो. ना जरा सा डर, ना कोई खौफ बिल्कुल बिंदास नजर आया ये बच्चा.

Kid carrying crocodile on back aligator on shoulder of boy viral video - Viral: कंधे पर मगरमच्छ को लादकर ले जाता दिखा बच्चा, 'बेताल' जैसा लटका रहा जीव! आखिर में जो दिखा

मगरमच्छ को पीठ पर लादकर घूमता नजर आया बच्चा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में बच्चे को मगरमच्छ के साथ इतना बेफिक्र देखकर लोग हैरान रह गए थे और ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिस मगरमच्छ को देखते ही लोगों की सांसे तेज होने लगती है, उसे बच्चे ने अपनी पीठ पर स्कूल बैग की तरह दोनों हाथों से पकड़कर टांग रखा था. जहां साफ देखा जा रहा है कि मगरमच्छ ना तो बेहोश था ना मरा हुआ और न ही कोई खिलौना बल्कि वो पानी में रहने वाला जीता जागता खुंखार जानवर था जो शेर का शिकार भी आराम से कर लेता है.

 

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement