October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Viral: इस हसीना को देख बूढ़े चाचा ऐसा नाचे, दोनों की मस्ती देख लोग हुए हैरान
Viral: इस हसीना को देख बूढ़े चाचा ऐसा नाचे, दोनों की मस्ती देख लोग हुए हैरान

Viral: इस हसीना को देख बूढ़े चाचा ऐसा नाचे, दोनों की मस्ती देख लोग हुए हैरान

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : December 12, 2022, 11:23 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

Viral: आज का दौर सोशल मीडिया का है. ऐसे में आलम ये है कि किसी भी चीज़ को वायरल होने में ज़रा भी देरी नहीं होती। हर रोज़ तमाम तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. ज़्यादातर वीडियोज नाच-गाने के होते हैं. ऐसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बूढ़े चाचा बार-बालाओं के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये हॉट हसीना भी बूढ़े चाचा की तरफ अपनी क़ातिलाना निगाहों से देखते हुए और जोरदार ठुमके लगाते हुए नज़र आ रही है. इस वीडियो को देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.

 

“सलाम-ए-इश्क मेरी जान” पर ठुमके

 

इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स अमिताभ बच्चन और रेखा के मशहूर गाने ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जान’ पर जबरदस्त ठुमका लगाते दिखाई दे रहे हैं. बूढ़े चाचा को देख ऐसा लग रहा है कि अगले ही पल वो अपने होश खोकर गिर जाएंगे। बार-बार वो नाचने वाली लड़की के आगे शराबी वाले अंदाज में कभी बैठकर तो कभी लेटकर नाच का लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं.

खुशनुमें अंदाज़ में दिखे ये चाचा

सामने स्टेज पर एक हसीना नाच रही है और ये बूढ़े चाचा पर जवानी का ख़ुमार नज़र आ रहा है. इस दरमियान चाचा के चेहरे की ख़ुशी और रंगत दोनों दिल जीतने वाला है. इस वायरल वीडियो को देखकर आपका भी दिल ख़ुशी से लहर उठेगा।

 

बूढ़े चाचा का ऐसे नाचना हुआ वायरल

यूँ तो आपने भी काफी सारे नाच-गाने की वीडियोज देखी होगी लेकिन इस तरीक़े के जबरदस्त अंदाज में किसी बुजुर्ग शख्स को ठुमके लगाते हुए आपने मुश्किल ही देखा होगा। जिसके बाद ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.

 

“बुढ़ापे में ऐसी जवानी मुझे भी दे दो”

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया है और इसे अभी तक करीब 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. लोगों ने इस बूढ़े चाचा के जज़्बाती नाच को देखते हुए कहा, “बुढ़ापे में ऐसी जवानी मुझे भी दे दो.” तो दूसरे ने लिखा, “चचा ओ चचा…. ज़रा रेस्ट कर लीजिए वरना रेस्ट इन पीस हो जाएंगे’”

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन