October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • Viral
  • MP के अस्पताल में बीमार बच्ची को फर्श पर लेटाकर माँ ने चढ़ाया ब्लड, पोल खोलती तस्वीर वायरल
MP के अस्पताल में बीमार बच्ची को फर्श पर लेटाकर माँ ने चढ़ाया ब्लड, पोल खोलती तस्वीर वायरल

MP के अस्पताल में बीमार बच्ची को फर्श पर लेटाकर माँ ने चढ़ाया ब्लड, पोल खोलती तस्वीर वायरल

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : September 18, 2022, 6:52 pm IST
  • Google News

संबंधित खबरें

भोपाल : भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार है. जहां हर इंसान अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का खर्च वहन नहीं कर सकता है. इसलिए देश में सरकार ने सरकारी अस्पतालों की सुविधा देने का प्रयास किया है. हालांकि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी कई जगह इन अस्पतालों का हाल बेहद खराब है. मजबूरन ही लोग इन अस्पतालों का रुख करते हैं क्योंकि इन अस्पतालों में मरीज को उतना लाभ नहीं मिल पाता है, जितने की वो हक़दार है. इस बात की पोल खोलती कई वीडियो भी आपने देखि होगी. अब इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मध्यप्रदेश के एक सरकारी अस्पताल में एक लाचार माँ अपनी बीमार बेटी को फर्श पर लेटाकर ब्लड चढ़ाती नज़र आ रही है.

अस्पताल पर बैठी दिखी बीमार बच्ची

स्वाति मालिवाल ने इस तस्वीर को साझा किया है. यह मार्मिक तस्वीर शेयर होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. तस्वीर काफी भयावह भी है जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि एक मां अपनी बच्ची को फ़र्श पर बैठाकर ब्लड चढ़ा रही है. ब्लड की थैली माँ ने अपनी बच्ची के लिए हाथों में उठा रखी है. जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर सिविल अस्पताल का है.

नाराज़गी जता रहे हैं यूज़र्स

जानकारी के अनुसार इस तस्वीर में दिखाई देने वाली बच्ची का हीमोग्लोबिन कम हो गया था. बच्ची की उम्र महज 15 साल है जिसे ब्लड चढ़ाया जाना था. लेकिन अस्पताल में कोई भी बेड खाली ना होने के कारण स्टाफ ने उसे फर्श पर बैठाकर खून चढ़ा दिया। इस बीच बच्ची की माँ उसकी खून की थैली लेकर खड़ी रही. इस तस्वीर को अब तक हज़ारों लोग लाइक दे चुके हैं और कई लोग कमेंट भी कर चुके हैं. लोग तस्वीर को लेकर नाराज़गी भी जता रहे हैं. स्वाति मालिवाल ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि गरीब को बीमारी नहीं बल्कि गरीबी मार रही है जो इस तस्वीर को देख कर कहीं ना कहीं सच लगती है.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन