नई दिल्ली : एक विमान यात्री द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में खाने में कॉकरोच दिखाई दे रहा है. व्यक्ति का ये दावा है कि उसे ये खाना हवाई यात्रा के दौरान मिले खाने में मिला था. तस्वीर को लेकर संबंधित विमान कंपनी विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airline) ने प्रतिक्रिया दी है.
Hello Nikul, all our meals are prepared keeping the highest standards of quality in mind. Please send us your flight details over DM so we can look into the matter and address the issue at the earliest. Thank you. ~Badri https://t.co/IaDysdIxJS
— Vistara (@airvistara) October 14, 2022
इस तस्वीर को निकुल सोलंकी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने साझा किया है. यात्री ने विस्तारा एयरलाइन को लेकर दावा किया है कि ये खाना उसे उन्हीं की फ्लाइट में मिला था. खाने में एक कॉकरोच को देखा जा सकता है. ट्वीट में निकुल ने लिखते हैं, ” Air Vistara के खाने में छोटा कॉकरोच मिला” उनके इस ट्वीट के बाद अन्य यूजर्स भी इस पोस्ट पर कमेंट करने लगे. धीरे-धीरे ये ट्वीट वायरल हो गया. इस ट्वीट को देखते हुए कुछ मिनट बाद एयरलाइन कंपनी ने जवाब दिया.
व्यक्ति के इस ट्वीट का जवाब देते हुए Vistara ने लिखा- हैलो निकुल! हमारे सभी भोजन गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं. कृपया हमें मैसेज के माध्यम से अपनी फ्लाइट का विवरण भेजें। ऐसे में हम इस मामले को देख देखेंगे. जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर होगा, थैंक्यू. कंपनी के रिप्लाई के बाद व्यक्ति ने कमेंट में अपना प्लेन टिकट शेयर किया है. इसमें उसकी फ्लाइट की सभी डिटेल भी लिखी हुई है. एयरलाइन कंपनी ने यात्री के परेशान होने पर खेद जताया है और उसे आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी.
फिलहाल इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की तरह-अठारह की प्रतिक्रिया आ रही है. तस्वीर की बात करें तो इसमें तो फोटोज़ शेयर की गई हैं. जिसमें एक में इडली सांभर, उपमा है और दूसरी तस्वीर में एक मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दे रहा है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव