Viral News: गाना गाकर बिहार का ये लड़का रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Bihar Boy  बिहार : बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमरजीत जाकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. फेसबुक पर उनके विडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. उन्होंने आगे अपने परिवार के बारे में भी बताया है कि अब कैसे उनकी जिंदगी बदल रही है. सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
Viral News: गाना गाकर बिहार का ये लड़का रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Jagriti Dubey

  • February 22, 2023 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Bihar Boy 

बिहार : बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमरजीत जाकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं. फेसबुक पर उनके विडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. उन्होंने आगे अपने परिवार के बारे में भी बताया है कि अब कैसे उनकी जिंदगी बदल रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

बिहार के रहने वाले अमरजीत जाकर का इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग उनके गाने की तारीफ करते रुक नहीं रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी बहुत कुछ बताया है. अमरजीत जाकर संगीत में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं.

उन्होंने अपने गानों के वायरल होने पर कहा, ‘मुझे पहले जैसे लगता था कि ठीक ठाक गा रहे हैं, वैसा ही लगता है, कुछ उत्साहित जैसा नहीं है.’ अमरजीत ने आगे कहा कि वह बिहार के समस्तीपुर जिले के बहुआ गांव में रहते हैं. वह 21 साल के हैं.

इंडियन आइडल में गाना गाए

अमरजीत ने आगे बताया कि वह BA फर्स्ट ईयर में हैं, लेकिन उनका पूरा ध्यान सिंगिंग पर है. वह स्टेज पर गाना गाते हैं. अमरजीत ने आगे बताया कि उनके गाने की शुरुआत तब से हुई, जबसे उन्होंने बड़े घरों के फंक्शन में गाना शुरू किया था. वो यहां वेटर का काम करने जाते थे,

जिसके बदले में उन्हें 200-250 रुपये भी मिलते थे. इस दौरान वो स्टेज पर जाकर गाना गाते थे. यहीं से उन्हें गाने का अनुभव मिला. वो यहां वेटर का काम करने इसलिए जाते थे, ताकि उन्हें गाने का अवसर मिल सके. वह एक शो में भी गाने गए और वहां जीते गए. अमरजीत ने आगे कहा कि उनका सपना है कि वह इंडियन आयडल के मंच पर जाकर गाना गाए. बता दें, वह इसके तीसरे राउंड से बाहर हो गए थे.

गाने की वजह से न पसंद किया

अमरजीत अपने परिवार के बारे में बताते है कि उनके परिवार में माता-पिता, भाई-बहन और दादा-दादी हैं. पिता का अपना सलून की दूकान है. वो अपने पिता को देखकर बेहद प्रेरित होते हैं. वो टूटी हुई दूकान को देखते हैं, वहां बैठकर बहुत कुछ सोचते हैं कि ये क्या हो रहा है.

अमरजीत का कहना है कि वह अब सरकारी नौकरी नहीं करना चाहते क्योंकि उनके पिता ने भी बहुत पढाई की लेकिन वो सरकारी नौकरी में नहीं जा सके और यहां सलून की दूकान संभाल रहे हैं. ऐसे में वह अब बस अपने गाने के दम पर जीवन में कुछ करना चाहते हैं. हालांकि गाने की वजह से लोग उन्हीं न पसंद भी करते हैं।

मिलियन में मिले व्यूज

अमरजीत जाकर ने बताया कि पहले उनके माता-पिता उन्हें बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते थे. लेकिन एक इवेंट में उन्हें 6000 रुपये मिला, जिससे वो घर के लिए गैस चूल्हा खरीदकर लाए थे. उनके घर पर पहले मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनता था. उन्होंने आगे कहा कि जब उन्हें कोई बड़ा ऑफर मिलेगा तब ही मुंबई जाएंगे.

अभी वह अपने घर से ही गाना गा रहे हैं. अमरजीत को जब अपने वीडियो के ट्विटर पर वायरल होने के बारे में मालूम हुआ तो उन्हें बेहद खुशी हुई. फेसबुक पर भी वीडियो को 4-5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अमरजीत अब आगे सपोर्ट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.

‘वामपंथी कुपढ़, RSS अनपढ़…’ कुमार विश्वास के बवाली बयान पर भाजपा ने किया विरोध

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध 

 

Advertisement