वायरल : अखबार बेचने वाले का ये अंदाज़! खरीदने पर कर देगा मजबूर

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बार फिर एक अखबार बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अखबार बेचने वाला जिस तरह से अपनी बिक्री कर रहा उस अंदाज़ को देख कर आप भी अखबार खरीदने लगेंगे. अखबार विक्रेता का वीडियो वायरल आपके घर पर हर सुबह अखबार देने वाला […]

Advertisement
वायरल : अखबार बेचने वाले का ये अंदाज़! खरीदने पर कर देगा मजबूर

Riya Kumari

  • May 14, 2022 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बार फिर एक अखबार बेचने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अखबार बेचने वाला जिस तरह से अपनी बिक्री कर रहा उस अंदाज़ को देख कर आप भी अखबार खरीदने लगेंगे.

अखबार विक्रेता का वीडियो वायरल

आपके घर पर हर सुबह अखबार देने वाला तो ज़रूर आता होगा. कैसे एक अखबार बेचने वाला बिना किसी शोर-शराबे के सुबह-सुबह घर में अखबार डालकर जाता है. इसके अलावा भी अपने कई रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चैराहे और गलियों न्यूज़ पेपर बेचने वालों को देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो अब वायरल हो रहा है उसमें जिस तरह से अखबार विक्रेता आपना अखबार बेच रहा है उस तरह से अखबार बेचना शायद ही आपने कभी पहले देखा होगा.

शायराना अंदाज़ में बेचता है अखबार

वायरल वीडियो एक व्यक्ति का है जो ट्रेन में अखबार बेच रहा है. लेकिन उनके अखबार बेचने का अंदाज़ काफी शायराना है. अखबार बेचने वाले ये चाचा तुकबंदी के साथ शब्दों के अलंकार का इस्तेमाल करते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा भी यह विक्रेता व्याकरण के गुर सिखाते हुए और लोगों को जागरुक करते हुए पेपर बेच रहा है. अखबार बेचने का ये तरीका देख कर यकीनन आप भी इनसे अखबार खरीदने से मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में व्यक्ति लोकल ट्रेन में अखबारों का बंडल अपने हाथों में लिए घूम रहा है.

कौन है ये शख्स?

जानकारी के अनुसार इस वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स जीत प्रसाद है. जीत प्रसाद बिहार के पटना जिले के खगौल रहते हैं. शख्स हर रोज पटना से चलने वाली ट्रेनों में अखबार बेचकर अपना गुज़र बसर करता है. उनका अपना एक अनोखा स्टाइल है जो अब काफी वायरल भी हो रहा है. उनके इस स्टाइल को सोशल मीडिया पर अबतक हज़ारों व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को ट्विटर पर हम-तुम नाम के यूज़र ने साझा किया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement