Trending News: कहते हैं कि जब प्यार परवान चढ़ता है तो तमाम बंदिशों को तोड़ दिया जाता है. अब ऐसा ही एक वाकया बिहार के भागलपुर से निकल कर सामने आया है. यहाँ पर एक मुस्लिम लड़की ने प्यार के खातिर अपना मजहब छोड़ सनातन धर्म को कबूल कर लिया। यही नहीं, इसके बाद दोनों […]
Trending News: कहते हैं कि जब प्यार परवान चढ़ता है तो तमाम बंदिशों को तोड़ दिया जाता है. अब ऐसा ही एक वाकया बिहार के भागलपुर से निकल कर सामने आया है. यहाँ पर एक मुस्लिम लड़की ने प्यार के खातिर अपना मजहब छोड़ सनातन धर्म को कबूल कर लिया। यही नहीं, इसके बाद दोनों ने मंदिर में धूमधाम से शादी भी रचाई। लेकिन इसके बाद दोनों के साथ जमकर बवाल हुआ. आइये आपको इस मामले के बारे में बताते हैं:
मिली जानकारी के अनुसार, राम कुमार को मेहरमा की मुस्कान खातून से प्यार हो गया. दोनों के दरमियान करीब एक साल पहले मोहब्बत शुरू हुई और फिर एक दूजे के आगे प्यार का इजहार हुआ. मुस्कान खातून अपने प्रेमी राम कुमार से मिलने भी जाती थी जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
राम और मुस्कान खातून के बीच मजहब की एक दीवार मौजूद थी. लेकिन प्यार में कोई बंदिश नहीं देखी जाती, लिहाजा मुस्कान खातून ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया। जिसके बाद लड़की मुस्कान खातून से मुस्कान कुमारी में तब्दील हुई और फिर दोनों ने भागलपुर के मीनाक्षी मंदिर में धूमधाम से शादी रचा ली. लेकिन मुस्कान के घरवाले इस फैसले के लिए हरगिज़ राजी नहीं हुए जिसके बाद मुस्कान का अपने परिजनों पर इल्जाम है कि उसके मामू और खालो (मामा और मौसा) उसे धमकी दे रहे हैं.
बता दें, इससे पहले दोनों प्रेमी-प्रेमिका 21 नवंबर को कोर्ट पहुंचे थे, इसकी खबर मुस्कान के परिजनों को लगी थी. इसके फ़ौरन बाद मुस्कान के परिजनों ने उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. इसके बाद लकड़ी को सुरक्षा के बीच लड़के तक लाया गया और दोनों ने राजी-खुशी ब्याह रचाया।