Advertisement
  • होम
  • Viral
  • वायरल : डॉगी के लिए ग्रैंड पार्टी, 100 किलो का केक और 4000 लोगों का खाना

वायरल : डॉगी के लिए ग्रैंड पार्टी, 100 किलो का केक और 4000 लोगों का खाना

नई दिल्ली : इस वीडियो में एक मालिक अपने पालतू कुत्ते को 100 किलो का केक कटवाता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि कुत्ता रेशमी दुपट्टा पहने और टोपी में नजर आ रहा है. कुत्ते द्वारा केक कटिंग का वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है 100 किलो का […]

Advertisement
  • June 26, 2022 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस वीडियो में एक मालिक अपने पालतू कुत्ते को 100 किलो का केक कटवाता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि कुत्ता रेशमी दुपट्टा पहने और टोपी में नजर आ रहा है. कुत्ते द्वारा केक कटिंग का वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है

100 किलो का केक कटवाया

कहते हैं कि कुत्ता, इंसानों के सबसे नजदीक और वफादार होता है, उनमें इंसानों से ज्यादा इमोशंस होते हैं, जिन्हें वे प्यार से या फिर गुस्सा से बतलाते हैं. अक्सर लोग अपने पालतू कुत्ते के साथ सेल्फी और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनका प्यार और उनके बीच की बॉन्डिंग दिखाई देती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि डॉग्स और इंसानों के बीच का प्यार कितना अनमोल है. इस वीडियो में एक मालिक अपने पालतू कुत्ते को 100 किलो का केक कटवाता नजर आ रहा है.

4 हज़ार लोगों को दी पार्टी

आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि किसी पैट लवर ने इतनी शानदार पार्टी दी हो. आपने अक्सर लोगों को खुद के बच्चे या फिर अपने परिवार के किसी खास सदस्य के लिए इतना बड़ा केक ऑर्डर कर उसे कटवाते देखा होगा, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के लिए 100 किलो का केक ऑर्डर किया. इतना ही नहीं इस बर्थ डे पार्टी पर करीब 4 हजार लोग शामिल हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो कर्नाटक के बेलगाम का बताया जा रहा है, जहां के मुदालगी तालुक में एक लग्जरी पार्टी का आयोजन हुआ था. कहा जा रहा है कि तुक्कनट्टी गांव में ग्राम पंचायत सदस्य शिवप्पा मरडी ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर यह पार्टी रखी थी. इस वीडियो में दिख रहे कुत्ते का नाम कृष बताया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में कुत्ता रेशमी दुपट्टा और टोपी पहने नजर आ रहा है. कुत्ते द्वारा केक कटिंग का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस दौरान पार्टी में शामिल हुए लोगों के लिए खाने का भी प्रबंध किया गया था. साथ ही बर्थडे वाले कुत्ते के लिए जुलूस भी निकाला गया था.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement