Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Viral: सबके 7 पिता होते हैं ! शख्स ने ऐसा क्या कहा जिसे सुनकर आप भी हंसने लगेंगे

Viral: सबके 7 पिता होते हैं ! शख्स ने ऐसा क्या कहा जिसे सुनकर आप भी हंसने लगेंगे

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार इस तरह के वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जो हमें खूब हंसाते हैं। आज ऐसा ही एक वीडियो तहलका मचा रहा है। हालांकि हर व्यक्ति का केवल एक पिता होता है, लेकिन इस वीडियो में, एक शख्स का कहना है कि सभी के 7 पिता होते हैं। […]

Advertisement
Viral: सबके 7 पिता होते हैं ! शख्स ने ऐसा क्या कहा जिसे सुनकर आप भी हंसने लगेंगे
  • May 27, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार इस तरह के वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जो हमें खूब हंसाते हैं। आज ऐसा ही एक वीडियो तहलका मचा रहा है। हालांकि हर व्यक्ति का केवल एक पिता होता है, लेकिन इस वीडियो में, एक शख्स का कहना है कि सभी के 7 पिता होते हैं। वैसे एक बात यह भी सच है कि सभी के जीवन में पिता की अहमियत सबसे ज़्यादा होती है। कहते हैं कि पिता ही जीवन को एक ठोस आधार देते हैं। माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर कल के लिए अपने आज को पूरी तरह कुर्बान कर देते हैं।

 

➨ आखिर कैसे हुए सबके 7 पिता?

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स नीचे बैठकर कह रहा है….आदमी कहता जरूर है… कि मेरे 1 पापा हैं, लेकिन मैं आपको 7 गिना दूंगा। और आप सात को फिर हां कहेंगे। फिर वीडियो बना रहा शख्स पूछता है, “कैसे?” तो जवाब में वह शख्स कहता है,

‘बताओ, ऊपर जो बैठा है वो सब का परम पिता है।
दूसरा पापा, जिसने तुम्हें जन्म दिया।
आप अपनी बीवी के पिता को क्या कहेंगे? पापा जी
इसके अलावा वह समय को भी ‘पिता’ कहते हैं।
महात्मा गांधी को भी पिता कहेंगे क्योंकि वे राष्ट्रपिता हैं।
इसके बाद वह मजाक में यह भी कहते हैं कि ”जब गाय हमारी माता होगी तो बैल पिता कहलाएगा।”
इसके अलावा कहा जाता है कि समय आने पर गधे को भी बाप बनना पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Food Unlock (@food_unlock_official)

 

➨ खूब वायरल हो रहा है वीडियो

ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसे देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर food_unlock_official नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि वीडियो को 2 लाख 96 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। व्यक्ति की बात सुनकर कुछ लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि हमारे एक ही पिता हैं, जबकि अन्य कहते हैं कि “आप आदम के बारे में भूल गए”।

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement