Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Viral: शादी के बाद नई नवेली बीवी से मिलने आया प्रेमी, फिर दूल्हे ने पकड़ा रंगे हाथ और किया ये काम!

Viral: शादी के बाद नई नवेली बीवी से मिलने आया प्रेमी, फिर दूल्हे ने पकड़ा रंगे हाथ और किया ये काम!

Viral: आए दिन शादी-ब्याह से जुड़ी दिलचस्प घटनाएं वायरल होती रहती है. ऐसा ही एक मामले बिहार के छपरा जिले में देखने को मिल रहा है. यहाँ पर एक शादी के बाद नई नवेली दुल्हन से मिलने उसका प्रेमी पहुँच जाता है. इसके बाद दुल्हन के पति को इस बारे में पता चलता है और […]

Advertisement
Viral: शादी के बाद नई नवेली बीवी से मिलने आया प्रेमी, फिर दूल्हे ने पकड़ा रंगे हाथ और किया ये काम!
  • November 23, 2022 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Viral: आए दिन शादी-ब्याह से जुड़ी दिलचस्प घटनाएं वायरल होती रहती है. ऐसा ही एक मामले बिहार के छपरा जिले में देखने को मिल रहा है. यहाँ पर एक शादी के बाद नई नवेली दुल्हन से मिलने उसका प्रेमी पहुँच जाता है. इसके बाद दुल्हन के पति को इस बारे में पता चलता है और प्रेमी रंगे हाथों पकड़ा जाता है. यही नहीं इसके बाद दोनों के बीच खूब हंगामा होता है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइये आपको यह हैरान करने वाला वाकया बताते हैं.

 

पति-पत्नी के बीच में आया तीसरा शख्स

 

मालूम हो कि मिर्जापुर के भगत को बख्तियारपुर की युवती आरती से 4 महीने पहले प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों ने आपस में शादी रचा ली थी. दोनों बड़े ही इत्मीनान और ख़ुशी से साथ रह रहे थे लेकिन तभी इसके 2 महीने बाद दोनों के बीच कोई तीसरा आ जाता है.

 

एक दिन दुल्हन आरती को उसके पहले वाले प्रेमी का फ़ोन आता है. जिसके बाद आरती का पहले वाला प्रेमी उससे मिलने मिर्जापुर पहुँच जाता है. आरती भी अपने पहले प्रेमी से मिलने के लिए गुपचुप तरीके से सड़क पर निकल जाती है. इसी दरमियान गाँव के तमाम लोग दोनों को रंगे-हाथों पकड़ लेते हैं. इसके बाद सभी गाँव वाले दोनों को लेकर आरती के पति के पास चले जाते हैं और इस बारे में इत्तिला देते हैं.

 

पति ने अपनी बीवी के आशिक से करा दी शादी

 

अब इसमें मोड़ ये आता है कि तीनों के बीच में जमकर हंगामा होता है. जिसके बाद आरती का पति और गाँव वाले ये फैसला करते हैं कि दोनों की शादी करा दी जाए. बस फिर क्या था…. दूल्हे की ही चौखट पर बीवी और आशिक की शादी हो जाती है और दोनों प्रेमी-प्रेमिका साथ में रहने के लिए राजी हो जाते हैं. यह बात गाँव में आग की तरह फ़ैल जाती है. वहीं इस मामले में आरती के प्रेमी का कहना है कि वह आरती को हासिल कर बेहद खुश है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement