लखनऊ। यूपी के आगरा के एक मिडिल स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला प्रिंसिपल और एक महिला टीचर के बीच मामूली बातों पर इतनी बात बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतर आईं। प्रिंसिपल और टीचर के बीच हो रहे मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो कि अब खूब वायरल हो रहा है।
घटना के 4 अलग-अलग वीडियो है। पहले वीडियो में प्रिंसिपल महिला टीचर को स्कूल देर से आने पर टोकती हुई दिख रही है। जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ जाती है। टीचर ने भी प्रिंसिपल पर 4 दिन से लेट से आने का आरोप लगाया। वहां पर मौजूद स्टाफ़ व अन्य लोग दोनों को चुप रहने को कह रहे हैं। लेकिन बहस बढ़ती जा रही है। इसके बाद प्रिंसिपल टीचर का गाल नोच लेती है। जवाब में महिला टीचर प्रिंसिपल का सूट फाड़ देती है।
इस दौरान दोनों एक दूसरे के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल का रही हैं। टीचर प्रिंसिपल से कहती है कि तुझे तो मैं नौकरी करना सीखा दूंगी। दोनों ने एक दूसरे को न सिर्फ जमकर मारापीटा बल्कि एक दूसरे के बाल भी नोंच लिए। पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सींगना गांव स्थित प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह महिला टीचर गुंजा चौधरी देर से स्कूल पहुंची थी। जिसपर प्रिंसिपल ने टोक दिया। फिर जबरदस्त मारपीट हो गई। पुलिस ने अब तक मुक़दमा दर्ज नहीं किया है।
Read Also:
वसीयत पर अंगूठा लगवाकर कोई भी हड़प सकता है प्रॉपर्टी? समझें क्या कहता है कानून