Advertisement
  • होम
  • Viral
  • Video Viral: जब बजने लगे डोल तो हाथी राजा नहीं रुक सके खुदको, जमकर लगाए ठुमके

Video Viral: जब बजने लगे डोल तो हाथी राजा नहीं रुक सके खुदको, जमकर लगाए ठुमके

नई दिल्लीः अब तक आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के डांस देखे होंगे, जहां आपने कभी बहुओं को डांस करते देखा है, कभी भाइयों को, कभी चाचाओं को तो कभी मौसी को डांस करते देखा है, लेकिन क्या आपने कभी हाथी को नाचते देखा है? उत्तर निश्चित रूप से नहीं है. ढोल की धुन […]

Advertisement
Video Viral
  • February 3, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः अब तक आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के डांस देखे होंगे, जहां आपने कभी बहुओं को डांस करते देखा है, कभी भाइयों को, कभी चाचाओं को तो कभी मौसी को डांस करते देखा है, लेकिन क्या आपने कभी हाथी को नाचते देखा है? उत्तर निश्चित रूप से नहीं है. ढोल की धुन पर नाचते हाथी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

हाथी राजा ने लगाए जबरदस्त ठुमके

वायरल वीडियो में चारों तरफ लोगों से घिरा हाथी ढोल की थाप पर मध्यमस्त से नाचने लगता है. इस दौरान हाथी राजा पूरी तरह से सजा हुआ था और ऐसा लग रहा था मानो वहां कोई उत्सव या जश्न हो रहा हो. इस वीडियो में हाथी के आसपास खड़े लोग भी हाथी के साथ डांस कर रहे हैं. जब आप किसी वीडियो में हाथी को नाचते हुए देखते हैं तो आप उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. हाथी राजा खुद न सिर्फ खूबसूरत बल्कि बेहद खूबसूरत डांस भी करते हैं.

वीडियो वायरल

हाथी राजा का यह डांस वीडियो चैनल एक्स पर एमिनेंट वोक नाम से प्रकाशित हुआ था। इस वीडियो को बहुत ही कम समय में 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”ऐसा सिर्फ सनातन धर्म में ही हो सकता है.” एक यूजर ने कमेंट किया, “हाथी को डांस करते देखना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है।”

यह भी पढ़ें – http://Ayodhya Ram Mandir: दस दिनों के अंदर रामलला को मिला 12 करोड़ का चढ़ावा, ऑनलाइन भी आ रहा है दान

 

Advertisement