Inkhabar logo
Google News
Video : पति से परेशान पत्नी ने सरेराह बजाई 6 सेकेंड में 6 चप्पल! कोर्ट में चल रहा है विवाद

Video : पति से परेशान पत्नी ने सरेराह बजाई 6 सेकेंड में 6 चप्पल! कोर्ट में चल रहा है विवाद

हमीरपुर : पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां एक महिला ने अपने पति से तंग आकर बीच राह उसकी चप्पलों से खातिरदारी कर दी. दोनों के बीच विवाद करीब 5 सालों से चल रहा था. अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां महिला भीड़ के सामने पति पर बरसती और चप्पलों से उसकी पिटाई करती साफ़ दिखाई दे रही है.

हमीरपुर
पत्नी ने सरेआम बरसाईं पति पर चप्पलें

पत्नी ने सड़क पर की पिटाई

6 सेकंड में पति के मुंह पर बरसाई 6 चप्पले

पिछले 5 सालों से चल रहा था दोनों में विवाद

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सदर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड का मामला#ViralVideos @Uppolice @hamirpurpolice pic.twitter.com/PPWt5hQQpC

— MishraAnanya (@MishraAnanya3) November 1, 2022

सांस ने पकड़े हाथ बीवी ने मारी लात

घरेलू कलह को लेकर ये पूरा मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार जिस समय महिला अपने पति को मार रही थी उस समय उसकी माँ भी उसके साथ थी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे महिला 6 सेकेंड के अंदर 6 चप्पलें बरसा रही है. कोई भी व्यक्ति इस घरलू टकरार को रोकने का प्रयास नहीं कर रहा है. खबरों की माने तो ये पूरा मामला बीते मंगलवार का है जहां सड़क पर ही हाईवोल्टेज ड्रामा होने लगा. इस ड्रामे को देख कर भारी संख्या में लोग सड़क पर ही जमा हो गए. उन्हीने में से किसी ने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा.

पुलिस ने करवाई सुलह

इस दौरान युवक को उसकी सास ने कसकर पकड़ भी रखा है और उसकी बीवी उसपर जमकर बरस रही है। इतना ही नहीं महिला व्यक्ति को काटकर फेंकने की धमकी भी दे रही है. व्यक्ति को धमकाने के बाद वह उसे लात मारती हुई दिखाई दे रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर 5 सालों से विवाद चल रहा है. ये विवाद कोर्ट तक भी जा पहुंचा है. पिछले कुछ दिनों से ये विवाद काफी ज़्यादा बढ़ गया. जहां जब इस बात की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस ने इस दंपत्ति के बीच सुलह करवाई. घर आने के दौरान दोनों को एक ही बस में बैठाया गया. इस बीच एक बार फिर दोनों भीड़ गए. हालांकि अब दोनों पक्ष के बीच में सहमति हो चुकी है. बहरहाल ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

HAMIRPURHamirpur Beating NewsHamirpur Crime NewsHamirpur Latest NewsHamirpur NewsHamirpur Police NewsHamirpur Viral NewsUP Crime NewsUP Latest NewsUP news in Hindiup police newsuttar pradeshuttar pradesh newsVideo viral from Hamirpur Women beated her husband
विज्ञापन